ETV Bharat / state

खेत से बरामद हुआ लापता बच्चे का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

चंदौली जिले में 8 साल के एक बच्चे का शव खेत से बरामद किया गया. मृतक बच्चा सोमवार की दोपहर से लापता हो गया था. बच्चे की दोनों आंखों के पास चोट के निशान पाये गये हैं.

खेत से बरामद हुआ लापता बच्चे का शव
खेत से बरामद हुआ लापता बच्चे का शव
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:51 AM IST

चंदौली : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव के खेत में आठ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत बच्चे की दोनों आंखों के पास चोट के निशान थे, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की. बच्चा अपने घर से सोमवार की दोपहर से लापता था. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह बदहवास होकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उधर, ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अपने ननिहाल में रहता था आदर्श

बता दें कि मीरजापुर के जमालपुर थाना अंतर्गत गांव निवासी लालबाबू यादव का आठ वर्षीय पुत्र आदर्श यादव पिछले पांच महीने से अपने ननिहाल बनौली खुर्द में रहता था. सोमवार की दोपहर तीन बजे वह खेत की तरफ गया और अचानक गायब हो गया. ननिहाल के लोगों ने सोमवार को पूरे दिन उसकी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जब आदर्श का पता नहीं चला तो परिजनों ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मंगलवार को शाम पांच बजे कुछ महिलाएं बनौली खुर्द गांव के उत्तर सिवान की तरफ रेलवे ट्रैक के बगल से होकर गुजर रही थी, तभी उन्हें खेत में एक बालक औंधे मुंह पड़ा मिला. महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं आदर्श के घरवाले भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चे की शिनाख्त आदर्श के रूप में की. सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आदर्श के शव को गड्ढे से बाहर निकाल पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चंदौली : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव के खेत में आठ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृत बच्चे की दोनों आंखों के पास चोट के निशान थे, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की. बच्चा अपने घर से सोमवार की दोपहर से लापता था. शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह बदहवास होकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उधर, ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


अपने ननिहाल में रहता था आदर्श

बता दें कि मीरजापुर के जमालपुर थाना अंतर्गत गांव निवासी लालबाबू यादव का आठ वर्षीय पुत्र आदर्श यादव पिछले पांच महीने से अपने ननिहाल बनौली खुर्द में रहता था. सोमवार की दोपहर तीन बजे वह खेत की तरफ गया और अचानक गायब हो गया. ननिहाल के लोगों ने सोमवार को पूरे दिन उसकी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जब आदर्श का पता नहीं चला तो परिजनों ने सदर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मंगलवार को शाम पांच बजे कुछ महिलाएं बनौली खुर्द गांव के उत्तर सिवान की तरफ रेलवे ट्रैक के बगल से होकर गुजर रही थी, तभी उन्हें खेत में एक बालक औंधे मुंह पड़ा मिला. महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं आदर्श के घरवाले भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चे की शिनाख्त आदर्श के रूप में की. सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आदर्श के शव को गड्ढे से बाहर निकाल पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें - चंदौली में संदिग्ध परिस्थितयों में युवती की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.