चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने के लिए निरंतर कार्यरत है. पूर्ण संरक्षा बनाए रखने के लिए मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल अवसंरचनाओं का निरंतर विकास और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है.
6 घंटे में बनाया लघु पुल
सोमवार को ट्रैक सेफ्टी और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के डीडीयू-गया रेलखंड में खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के बीच स्थित एक और पुराने लघु रेल पुल (Minor Rail Bridge) के स्थान पर नए लघु रेल पुल का निर्माण किया गया. ऊपर से रेल लाइन हटाते हुए लगभग सौ वर्ष पुराने इस लघु रेल पुल के ढांचे को ध्वस्त करने के बाद नए पुल के लिए प्रीकास्ट आरसीसी बॉक्स व उनके स्लैब स्थापित किए गए.
चार दिनों में दूसरा लघु पुल निर्मित
डीडीयू मंडल में रेलवे के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के क्रम में गत चार दिनों में खुर्माबाद रोड एवं शिवसागर रोड स्टेशनों के मध्य पुनर्निर्मित किया जाने वाला यह दूसरा लघु रेल पुल है. इससे पूर्व 28 मई को भी इस खंड पर मौजूद लघु रेल पुल (संख्या-599) का पुनर्निर्माण किया गया था.
डीआरएम समेत अधिकारी रहे मौजूद
सटीक कार्ययोजना एवं समन्वय के साथ इस रेल पुल के पुनर्निर्माण का कार्य मात्र 6 घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. इस पुल के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) एचसी यादव, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (गुड्स) मोहम्मद इकबाल, मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ सहित संबंधित अन्य रेलकर्मी कार्यस्थल पर उपस्थित रहे.
पढ़ें- चीन ने बदली फैमली प्लानिंग पॉलिसी, तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति