ETV Bharat / state

चंदौली में दबंगों का कहर : बच्चों के विवाद में घर में घुसकर महिलाओं को पीटा - थानाध्यक्ष धानापुर सत्येंद्र विक्रम सिंह

चंदौली जिले धानापुर थाना क्षेत्र में बच्चों को मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

etv bharat
महिलाओं को पीटा
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:44 PM IST

चंदौली. धानापुर थाना क्षेत्र के नवली पट्टी गांव में शनिवार को बच्चों के विवाद में दबंगों ने सरेआम दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. दबंगों की मारपीट से दोनों मां-बेटी मरणासन्न हो गए. घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां दोनों का उपचार चल रहा है. उक्त मामले में पुलिस ने शांति भंग व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है.

पीड़ित 45 वर्षीय पुष्पा देवी के पति रामगोविंद तिवारी ने बताया, 'शाम के वक्त वह खेत पर चले गए थे. इसी दौरान मेरे व पड़ोसी पवन सिंह के बच्चे आपस में बाहर खेल रहे थे. खेल में ही बच्चों ने आपस में विवाद हो गया. इसके बाद पुष्पा देवी ने दोनों पक्षों के बच्चों को डांट कर अपने नाती को घर मे लेकर आ गयीं. बच्चों को डांटना प्रतिपक्षियों को इस कदर नागवार गुजरा कि दूसरे पक्ष के भोलू सिंह, पवन सिंह व पिंटू सिंह लाठी डंडा से लैस होकर गाली देते हुए मेरे घर में घुस गए'.

पढ़ेंः दो महिलाओं की हत्या मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पूछने पर पुलिस ने कहा, तीन दिन में होगा खुलासा


उन्होंने बताया, 'मेरी पत्नी द्वारा प्रतिवाद करने पर यह लोग उग्र होकर पत्नी को बेरहमी पूर्वक पीटते हुए मरणासन्न कर दिए. लहूलुहान हालत में अपनी मां को पिटता देख बीच-बचाव करने पहुंची 20 वर्षीय रीतू को भी हमलावर पीटने लगे'.

आरोप है कि हमलावरों ने रीतू की गोद से दुधमुंहा बच्चा छीनकर जमीन पर पटक दिया. घटना की सूचना मिलते ही जब तक रामगोविंद तिवारी घर पहुंचे. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. इस मारपीट की घटना में पुष्पा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

थानाध्यक्ष धानापुर सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिंटू सिंह, भोलू सिंह व पवन सिंह के विरुद्ध शांति भंग व धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पिंटू सिंह को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. धानापुर थाना क्षेत्र के नवली पट्टी गांव में शनिवार को बच्चों के विवाद में दबंगों ने सरेआम दो महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. दबंगों की मारपीट से दोनों मां-बेटी मरणासन्न हो गए. घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. यहां दोनों का उपचार चल रहा है. उक्त मामले में पुलिस ने शांति भंग व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है. हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है.

पीड़ित 45 वर्षीय पुष्पा देवी के पति रामगोविंद तिवारी ने बताया, 'शाम के वक्त वह खेत पर चले गए थे. इसी दौरान मेरे व पड़ोसी पवन सिंह के बच्चे आपस में बाहर खेल रहे थे. खेल में ही बच्चों ने आपस में विवाद हो गया. इसके बाद पुष्पा देवी ने दोनों पक्षों के बच्चों को डांट कर अपने नाती को घर मे लेकर आ गयीं. बच्चों को डांटना प्रतिपक्षियों को इस कदर नागवार गुजरा कि दूसरे पक्ष के भोलू सिंह, पवन सिंह व पिंटू सिंह लाठी डंडा से लैस होकर गाली देते हुए मेरे घर में घुस गए'.

पढ़ेंः दो महिलाओं की हत्या मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पूछने पर पुलिस ने कहा, तीन दिन में होगा खुलासा


उन्होंने बताया, 'मेरी पत्नी द्वारा प्रतिवाद करने पर यह लोग उग्र होकर पत्नी को बेरहमी पूर्वक पीटते हुए मरणासन्न कर दिए. लहूलुहान हालत में अपनी मां को पिटता देख बीच-बचाव करने पहुंची 20 वर्षीय रीतू को भी हमलावर पीटने लगे'.

आरोप है कि हमलावरों ने रीतू की गोद से दुधमुंहा बच्चा छीनकर जमीन पर पटक दिया. घटना की सूचना मिलते ही जब तक रामगोविंद तिवारी घर पहुंचे. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. इस मारपीट की घटना में पुष्पा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

थानाध्यक्ष धानापुर सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिंटू सिंह, भोलू सिंह व पवन सिंह के विरुद्ध शांति भंग व धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पिंटू सिंह को जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.