चंदौली: दीपावली के मद्देनजर चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. हावड़ा निवासी हबीबुल शेख के पास से 16 लाख कैश बरामद हुआ है. बरामद रुपयों के कोई भी कागजात युवक नहीं दिखा पाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक वाराणसी से पिट्ठू बैग में कैश छुपाकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था.
जीआरपी और आरपीएफ की टीम शनिवार को डीडीयू जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर एक संदिग्ध युवक पिठ्ठू बैग के साथ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर वह छुपने का प्रयास करने लगा. जिससे पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसे थाने ले आई. तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ. जब कैश को लेकर युवक से पूछताछ की गई तो लेकर कोई जवाब नहीं दे सका. युवक के पास पैसों से सम्बंधित कोई कागजात भी नहीं थे. पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के बाद युवक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने जब्त किए करोड़ों रुपये, सोना भी बरामद
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक युवक पकड़ा गया. इसके पास से 16 लाख कैश बरामद हुआ है. यह युवक वाराणसी से पैसे लेकर बंगाल जा रहा था. इस पैसे का उपयोग सोने की खरीदारी में होना था. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है. डीडीयू जंक्शन हवाला के जरिये रुपये के ट्रांसपोटेशन का ट्रांजिट जोन बन गया है. पिछले एक साल में पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से ही 2 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की है. लेकिन, सालाना अरबों का हवाला करोबार होता है.
यह भी पढ़े-कैंट स्टेशन पर युवक के पास से 50 लाख कैश बरामद, पश्चिम बंगाल ले जाने की थी तैयारी