ETV Bharat / state

30 RPF जवानों के पौने दो करोड़ के एरियर में हेराफेरी का खुलासा, आरोपी लिपिक निलंबित, मुकदमा दर्ज - आरपीएफ जवानों की न्यूज

चंदौली (Chandauli) में 30 RPF जवानों (RPF Constable) के पौने दो करोड़ के एरियर (Arrears of RPF Constable) में हेराफेरी का खुलासा हुआ है. इस मामले में लिपिक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. लिपिक फरार बताया जा रहा है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:39 AM IST

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने दी यह जानकारी.

चंदौली: चंदौली में पीडीडीयू नगर रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में विजिलेंस के छापे में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ. टीम की जांच में 30 RPF जवानों (RPF Constable) के पौने दो करोड़ के एरियर (Arrears of RPF Constable) में हेराफेरी का खुलासा हुआ. इसके आरोपी लिपिक को तत्काल निलंबित कर दिया गया. आरोपी लिपिक के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली (Mughalsarai Kotwali) में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Etv bharat
फरार आरोपी लिपिक युवराज.

बता दें कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में तैनात लिपिक युवराज सिंह आरपीएफ जवानों व विभागीय कर्मियों का वेतन, एरियर आदि के भुगतान का काम करता था. वह विभागीय कर्मचारियों व जवानों के एकाउंट नंबर में हेरफेर कर एरियर को अन्य खातों में ट्रांसफर कर लेता था. ऐसा वह कई साल से कर रहा था. इसकी भनक आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज को लगी. कमांडेंट ने इसकी शिकायत हाजीपुर विजिलेंस अधिकारियों से की.

शिकायत मिलने पर बुधवार को विजिलेंस की टीम के तीन अधिकारी कमांडेंट कार्यालय में पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि कमांडेंट कार्यालय का आरोपी कर्मचारी युवराज सिंह 30 विभागीय जवानों व कर्मचारियों के एरियर से छेड़छाड़ कर पौने दो करोड़ से ज्यादा की रकम का गोलमाल कर चुका है. जांच में पता चला कि वह रिटायरमेंट की कगार पर पहुंचे जवानों के खातों से ज्यादा छेड़छाड़ करता था ताकि मामले का पता न चल सके.

आरपीएफ कमांडेंट ने प्रथम दृष्टया आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. वही जांच की आहट मिलते ही आरोपी फरार हो गया है. गुरुवार को मुग़लसराय कोतवाली में आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. इस संबंध में सीओ मुगलसराय अनिरुध्द सिंह ने बताया कि डीआरएम पीडीडीय कार्यालय में गबन के संबंध में एक कर्मचारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिला था. उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.




ये भी पढ़ेंः Murder in Chandauli: चंदौली में युवक की हत्या, लव अफेयर के चलते गयी जान

ये भी पढ़ेंः Watch Video: चंदौली में प्राथमिक स्कूल में लगी आग, छत फाड़कर निकलीं लपटें

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने दी यह जानकारी.

चंदौली: चंदौली में पीडीडीयू नगर रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में विजिलेंस के छापे में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ. टीम की जांच में 30 RPF जवानों (RPF Constable) के पौने दो करोड़ के एरियर (Arrears of RPF Constable) में हेराफेरी का खुलासा हुआ. इसके आरोपी लिपिक को तत्काल निलंबित कर दिया गया. आरोपी लिपिक के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली (Mughalsarai Kotwali) में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Etv bharat
फरार आरोपी लिपिक युवराज.

बता दें कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में तैनात लिपिक युवराज सिंह आरपीएफ जवानों व विभागीय कर्मियों का वेतन, एरियर आदि के भुगतान का काम करता था. वह विभागीय कर्मचारियों व जवानों के एकाउंट नंबर में हेरफेर कर एरियर को अन्य खातों में ट्रांसफर कर लेता था. ऐसा वह कई साल से कर रहा था. इसकी भनक आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज को लगी. कमांडेंट ने इसकी शिकायत हाजीपुर विजिलेंस अधिकारियों से की.

शिकायत मिलने पर बुधवार को विजिलेंस की टीम के तीन अधिकारी कमांडेंट कार्यालय में पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि कमांडेंट कार्यालय का आरोपी कर्मचारी युवराज सिंह 30 विभागीय जवानों व कर्मचारियों के एरियर से छेड़छाड़ कर पौने दो करोड़ से ज्यादा की रकम का गोलमाल कर चुका है. जांच में पता चला कि वह रिटायरमेंट की कगार पर पहुंचे जवानों के खातों से ज्यादा छेड़छाड़ करता था ताकि मामले का पता न चल सके.

आरपीएफ कमांडेंट ने प्रथम दृष्टया आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. वही जांच की आहट मिलते ही आरोपी फरार हो गया है. गुरुवार को मुग़लसराय कोतवाली में आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. इस संबंध में सीओ मुगलसराय अनिरुध्द सिंह ने बताया कि डीआरएम पीडीडीय कार्यालय में गबन के संबंध में एक कर्मचारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिला था. उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.




ये भी पढ़ेंः Murder in Chandauli: चंदौली में युवक की हत्या, लव अफेयर के चलते गयी जान

ये भी पढ़ेंः Watch Video: चंदौली में प्राथमिक स्कूल में लगी आग, छत फाड़कर निकलीं लपटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.