चंदौली: जिले के दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में प्रथम बार टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के मैदान पर हुई. इसका शुभारम्भ डीएम संजीव कुमार ने क्रिकेट खेलकर किया. समापन एएसपी प्रेमचंद ने किया. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने किया. कार्यक्रम का संयोजन जिले के दिव्यांग स्वीप आईकान राकेश यादव रौशन ने किया.
ये भी पढ़े: चंदौली में BSA ने रोका 37 शिक्षकों का वेतन
इस दौरान डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों को अवसर प्रदान करने की जरूरत है. दिव्यांग खिलाड़ियों के जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजबहादुर सिंह, आरबी यादव, पिंटू रसराज, रणजीत मौर्य और अन्य लोग मौजूद रहे.