चन्दौली: योगी सरकार आवारा गोवंशों के लिए आश्रय स्थल बनाकर उनकी समुचित देख-रेख की कोशिश भले कर रही हो, लेकिन कई जगह ये कोशिशें फेल होती नजर आ रही हैं. मामला चंदौली जिले के चकिया स्थित गौशाला का है. यहां गोवंश का समुचित ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिसके चलते कई गोवंश बीमार और मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं.
- मामला चंदौली के चकिया स्थित गौशाला का है.
- गौशाला बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गई है.
- इस वजह से कीचड़ के बीच गोवंश रहने को मजबूर हैं.
- गोवंश को न समुचित भोजन मिल पा रहा है और न ही समुचित इलाज मिल रहा है.
- गौशाला में तैनात पशुचिकित्सक भी गायब रहते हैं.
गोवंश के इलाज के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर की टीम भेज दी है. फिलहाल स्थिति ठीक है. नोडल अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है. अगर कोई लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अभय श्रीवास्तव, सीडीओ