ETV Bharat / state

चंदौली: तालाब बनी गौशाला, कीचड़ में रहने को मजबूर गोवंश - गौशाला बनी तालाब

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले गौशालाओं की हालत बेहद खराब है. बारिश की वजह से गौशाला तालाब बन चुकी हैं, जिसके कारण वहां रहने वाले गोवंशों की हालत दयनीय बनी हुई है.

कीचड़ में रहने को मजबूर गोवंश.
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 12:06 AM IST

चन्दौली: योगी सरकार आवारा गोवंशों के लिए आश्रय स्थल बनाकर उनकी समुचित देख-रेख की कोशिश भले कर रही हो, लेकिन कई जगह ये कोशिशें फेल होती नजर आ रही हैं. मामला चंदौली जिले के चकिया स्थित गौशाला का है. यहां गोवंश का समुचित ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिसके चलते कई गोवंश बीमार और मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं.

कीचड़ में रहने को मजबूर गोवंश
क्या है पूरा मामला
  • मामला चंदौली के चकिया स्थित गौशाला का है.
  • गौशाला बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गई है.
  • इस वजह से कीचड़ के बीच गोवंश रहने को मजबूर हैं.
  • गोवंश को न समुचित भोजन मिल पा रहा है और न ही समुचित इलाज मिल रहा है.
  • गौशाला में तैनात पशुचिकित्सक भी गायब रहते हैं.

गोवंश के इलाज के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर की टीम भेज दी है. फिलहाल स्थिति ठीक है. नोडल अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है. अगर कोई लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अभय श्रीवास्तव, सीडीओ

चन्दौली: योगी सरकार आवारा गोवंशों के लिए आश्रय स्थल बनाकर उनकी समुचित देख-रेख की कोशिश भले कर रही हो, लेकिन कई जगह ये कोशिशें फेल होती नजर आ रही हैं. मामला चंदौली जिले के चकिया स्थित गौशाला का है. यहां गोवंश का समुचित ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिसके चलते कई गोवंश बीमार और मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं.

कीचड़ में रहने को मजबूर गोवंश
क्या है पूरा मामला
  • मामला चंदौली के चकिया स्थित गौशाला का है.
  • गौशाला बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गई है.
  • इस वजह से कीचड़ के बीच गोवंश रहने को मजबूर हैं.
  • गोवंश को न समुचित भोजन मिल पा रहा है और न ही समुचित इलाज मिल रहा है.
  • गौशाला में तैनात पशुचिकित्सक भी गायब रहते हैं.

गोवंश के इलाज के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर की टीम भेज दी है. फिलहाल स्थिति ठीक है. नोडल अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है. अगर कोई लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अभय श्रीवास्तव, सीडीओ

Intro:चन्दौली - यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित छुट्टा घुमंतू गोवंश के लिए आश्रय स्थल बनाकर उनकी समुचित देखरेख के लिए भले ही तमाम दावे कर रही हो.लेकिन हकीकत दावों से इतर है.बारिश के बाद गौशालाओं की स्थिति बद से बदतर है.
Body:
ये तश्वीर है चकिया स्थित गौशाला की जहां उनका समुचित ध्यान नहीं रखा जा रहा है

कई गोवंश बीमार और मरणासन्न स्थिति में है.

गौशाला बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है.

कीचड़ के बीच गोवंश रहने को मजबूर हैं.

यहां तैनात पशुचिकित्सक रहते है गायब

यहां तैनात कर्मचारी किसी तरह इन गोवंश का देखरेख कर खानापूर्ति कर रहे हैं.

गोवंश को ना समुचित भोजन मिल पा रहा है ना समुचित इलाज

पिछले दिनों प्रयागराज समेत अन्य जनपदों में हुई दर्जनों गौवंशों की हुई थी मौत

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर की टीम भेज दी है. इलाज किया जा रहा है.फिलहाल स्थिति ठीक है. नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी वहां तय की गई है. उनसे पूछा जाएगा और अगर लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अभय श्रीवास्तव (सीडीओ चंदौली)


जिले के गौशालाओं का ये हाल तब है जब प्रदेश के अन्य जिलों में लापरवाही के चलते लगातार गौवंश की मौत हो रही है. ऐसे में सीएम योगी के गौरक्षा के दावे फेल होते नजर आ रहे है.Conclusion:यूपी के चन्दौली में गौशालाओं के हालत बेहद खराब है . बारिश की वजह से गौशाला तालाब बन चुका है.समुचित देखरेख न होने की वजह से कई गैवंश की हालत दयनीय बनी हुई है.

कमलेश गिरी
चन्दौली
9452845730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.