ETV Bharat / state

चंदौली: दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बनाया जा रहा कोविड केयर कोच - रेलवे का कोविड केयर कोच

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने रेलवे से प्रदेश के 24 जिलों के रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर कोच बनाने की मांग की है, जिसके तहत चंदौली जिले में रेलवे की ओर से 10 डिब्बों का कोविड केयर कोच तैयार किया जा रहा है.

etv bharat
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बनाया जा रहा कोविड केयर कोच.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 2:40 AM IST

चंदौली: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पूरे देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बैठक कर रही है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

वहीं प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात स्थित से निपटने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश सरकार ने रेलवे से कोविड केयर कोच की मांग की है. इसके बाद रेलवे की ओर से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 डिब्बों वाले कोविड केयर कोच को तैयार किया जा रहा है.

प्रदेश सरकार ने की थी मांग
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर रेलवे स्टेशन पर 10 जनरल डिब्बों की क्षमता वाले कोविड केयर कोच बनाने की मांग की है. इसके तहत प्रत्येक कोच में 16 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. कोविड केयर कोच बनने के बाद हर रेलवे स्टेशन पर 160 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. वहीं डाॅक्टर और नर्स के रहने के लिए बीच में एक एसी कोच भी रहेगा.

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बनाया जा रहा कोविड केयर कोच.

रेलवे तैयार कर रहा है कोच
भारतीय रेल कोरोना की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो माह पहले से ही रेलवे कैरेज एंड वेगेन केयर सेंटर आइसोलेशन कोच बना रहा है. डीडीयू रेल मंडल के गया में कोविड केयर रैक का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा मास्क, सैनेटाइजर और पीपीई किट का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसका उपयोग केंद्र और राज्य की सरकारें जरूरत के हिसाब के कर रही हैं.

24 जिलों में कोच तैयार करने की मांग
रेलवे की ओर से जिले के दीनदयाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर कोविड केयर कोच बनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार ने रेलवे से प्रदेश के वाराणसी, बलिया, मिर्जापुर, गोरखपुर, झांसी समेत 24 जिलों के रेलवे स्टेशन पर में कोविड केयर कोच बनाने की मांग की है.

चंदौली: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पूरे देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बैठक कर रही है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

वहीं प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात स्थित से निपटने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश सरकार ने रेलवे से कोविड केयर कोच की मांग की है. इसके बाद रेलवे की ओर से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 डिब्बों वाले कोविड केयर कोच को तैयार किया जा रहा है.

प्रदेश सरकार ने की थी मांग
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर रेलवे स्टेशन पर 10 जनरल डिब्बों की क्षमता वाले कोविड केयर कोच बनाने की मांग की है. इसके तहत प्रत्येक कोच में 16 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है. कोविड केयर कोच बनने के बाद हर रेलवे स्टेशन पर 160 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. वहीं डाॅक्टर और नर्स के रहने के लिए बीच में एक एसी कोच भी रहेगा.

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बनाया जा रहा कोविड केयर कोच.

रेलवे तैयार कर रहा है कोच
भारतीय रेल कोरोना की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो माह पहले से ही रेलवे कैरेज एंड वेगेन केयर सेंटर आइसोलेशन कोच बना रहा है. डीडीयू रेल मंडल के गया में कोविड केयर रैक का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा मास्क, सैनेटाइजर और पीपीई किट का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसका उपयोग केंद्र और राज्य की सरकारें जरूरत के हिसाब के कर रही हैं.

24 जिलों में कोच तैयार करने की मांग
रेलवे की ओर से जिले के दीनदयाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर कोविड केयर कोच बनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश सरकार ने रेलवे से प्रदेश के वाराणसी, बलिया, मिर्जापुर, गोरखपुर, झांसी समेत 24 जिलों के रेलवे स्टेशन पर में कोविड केयर कोच बनाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.