चंदौली: जिले में बारिश का कहर लगातार जारी है. बारिश के चलते बुधवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव में कच्चा मकान गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बारिश का कहर जारी
जनपद में लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है. बारिश के चलते जहां सड़कें उखड़ गई हैं तो वहीं कई कच्चे मकान भी धराशाई हो चुके हैं. इन मकानों में दबकर कई जिंदगियां दम तोड़ चुकी हैं. बुधवार शाम से हो रही बारिश के चलते चंदौली के कुछमन गांव में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में दबकर कस्तूरबा देवी और उनके पति मिठाईलाल की मौत हो गई जबकि उनका नाती सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी ने हालात का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-चन्दौली: बांध का पानी छोड़े जाने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात
मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक दी जाएगी. किसान बीमा का लाभ देने के लिए इंश्योरेंस कंपनी को पत्र भी लिखा जाएगा.
-विजय प्रताप सिंह, एसडीएम