चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार की प्लेटफार्म संख्या 6 से युवक-युवती को गिरफ्तार किया. जीआरपी का दावा है कि इन दोनों से दो किलो अफीम बरामद हुई है. जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 लाख है.
सोमवार रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर पर युवक-युवती संदिग्ध स्थिति में मिले. पुलिस ने उन्हें प्रेमी युगल समझा. मगर पूछताछ के दौरान वह उल्टा-सीधा बयानबाजी करने लगे तो जीआरपी उन्हें पूछताछ के लिए थाने पर ले आई. जीआरपी प्रभारी के अनुसार, दोनों ने सवालों के सही जवाब नहीं दिए. शक होने पर दोनों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से दो किलो अफीम बरामद हुआ. बरामद अफीम की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में ग्यारह लाख बताई गई है. अफीम की यह खेप झारखंड के कोडरमा से दिल्ली ले जाई जा रही थी. आरोपितों के खिलाफ जीआरपी ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही कर रही है.
बता दें दिल्ली हावड़ा ट्रेन रूट पर नशीले पदार्थ की तस्करी का जरिया बन गया है. इस रास्ते से ही राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थ की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं.
पढ़ें : चंदौली में विवाद सुलझाने गई पुलिस अपनी जान बचाकर भागी, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल