चन्दौली: सरकार गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है, लेकिन ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. समाज कल्याण विभाग की ओर से अपात्रों का चयन करके उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. जब सदर ब्लॉक के बीडीओ ने क्रॉस चेकिंग में कराई तब इस खेल का खुलासा हुआ.
सामूहिक विवाह योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट-
- समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह योजना में लगा रहे पलीता.
- ये विभाग अपात्रों का चयन करके करा रहा है शादी.
- सामूहिक विवाह योजना के लिए चयनित 126 में से मात्र 28 लोग ही निकले इसके पात्र.
- जिला प्रशासन ने पूरे मामले पर दिए जांच के निर्देश.
सामूहिक विवाह योजना के नोडल अधिकारी बीडीओ होते हैं. उनके जांच के बाद ही लोगों का चयन किया जाता है. हम किसी को भी आवेदन से रोक नहीं सकते हैं. बीडीओ अपनी सुविधानुसार डेट तय कर सकते हैं.
- आर के सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी