चन्दौली: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पूरे जनपद के कुल संक्रमित मामलों में लगातार पीडीडीयू नगर सबसे आगे है. यहां कोरोना के संक्रमित मामलों की रफ्तार सबसे ज्यादा है. शुक्रवार को जनपद में पाए गए 111 केस में से केवल पीडीडीयू नगर के 30 केस हैं. कोरोना को लेकर पीडीडीयू नगर में लापरवाही भी लगातार बरती जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान
पीडीडीयू में आ रहे हैं ज्यादा मामले
जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए हर रोज लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आम जनता इस बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर ध्यान नहीं दे रही है. इसका परिणाम ये हो रहा है कि पीडीडीयू नगर में अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
69 लोगों की हो चुकी है मौत
शुक्रवार को जिले में 111 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें से 37 महिला और 74 पुरूष शामिल हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या फिर अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इन में से डीडीयू नगर में 30 केस सामने आए हैं. जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 5478 केस हैं. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 508 है. वहीं 4901 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब तक कुल 69 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.