ETV Bharat / state

आंबेडकर मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद, गांव में पुलिस तैनात - chandauli news

यूपी के चंदौली में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

chandauli news
चंदौली
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:11 PM IST

चंदौलीः जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आंबेडकर मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखवाया. वहीं गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

मूर्ति तोड़ने का आरोप
थाना कंदवा क्षेत्र के कंजेहरा गांव में सोमवार की देर रात कुछ लोगों ने लुरखुर यादव के खेत में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दिया. इसकी जानकारी जब लुरखुर यादव के परिवार को मिली तो उन्होंने चबूतरे को तोड़कर मूर्ति को उठाकर खेत से बाहर स्थित सायर माता मंदिर के पास रख दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष का आरोप है कि मूर्ति तोड़ी गई है. मूर्ति तोड़े जाने के मामले को लेकर बात इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी.

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म में नाकाम रहने पर छात्रा को जिंदा जलाया था, महीने भर बाद हुई मौत

पुलिस ने कराया मामला शांत
मामला गंभीर होता देख लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर कंदवा और धीना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मोर्चे को संभाला. मूर्ति स्थापना को लेकर कोई प्रशासनिक आदेश न होने से पुलिस ने मूर्ति हटवाकर उस इलाके में ही रखवा दिया. वहीं पुलिस ने मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष ने बताया कि मूर्ति तोड़े जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है.

चंदौलीः जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को आंबेडकर मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखवाया. वहीं गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

मूर्ति तोड़ने का आरोप
थाना कंदवा क्षेत्र के कंजेहरा गांव में सोमवार की देर रात कुछ लोगों ने लुरखुर यादव के खेत में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दिया. इसकी जानकारी जब लुरखुर यादव के परिवार को मिली तो उन्होंने चबूतरे को तोड़कर मूर्ति को उठाकर खेत से बाहर स्थित सायर माता मंदिर के पास रख दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष का आरोप है कि मूर्ति तोड़ी गई है. मूर्ति तोड़े जाने के मामले को लेकर बात इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलानी पड़ी.

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म में नाकाम रहने पर छात्रा को जिंदा जलाया था, महीने भर बाद हुई मौत

पुलिस ने कराया मामला शांत
मामला गंभीर होता देख लोगों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना पर कंदवा और धीना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मोर्चे को संभाला. मूर्ति स्थापना को लेकर कोई प्रशासनिक आदेश न होने से पुलिस ने मूर्ति हटवाकर उस इलाके में ही रखवा दिया. वहीं पुलिस ने मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष ने बताया कि मूर्ति तोड़े जाने जैसी कोई घटना नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.