चंदौली : जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को पंडित कमलापति जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि चिकित्सक और कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार लाएं, देर से आने की आदत और बिना कारण अनुपस्थित रहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह औचक निरीक्षण किया जाएगा और चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाए गए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इस दौरान निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भूपेंद्र द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ अनुपस्थित मिले. इसके अलावा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने वाले चिकित्सक और उनकी टीम भी नदारद पाये गये. साथ ही आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सामान्य वार्ड में मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित चिकित्सक को कहा कि मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निःशुल्क दवाओं एवं फल-भोजन को निरंतर टाइम से उपलब्ध कराया जाये.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जिलाधिकारी संजीव सिंह स्वास्थ्य विभाग की जांच कर चुके हैं. पिछली बार भी स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे. तब डीएम ने अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई भी की थी. लेकिन बावजूद इसके लापरवाही नहीं रुकी.
इसे भी पढ़ें - डीएम ने तहसीलदार को भेजा नोटिस, लापरवाही मिलने पर चार कानूनगो सस्पेंड