ETV Bharat / state

चंदौली के चंद्रगुप्त यादव ने पास की उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा, परिजनों में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:02 AM IST

उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 के घोषित रिजल्ट में चंदौली के बरहनी विकास खण्ड के पचखरी गांव निवासी पूर्व डीआईजी विजय सिंह यादव के बेटे चंदगुप्त यादव ने चौथा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.

चंद्रगुप्त यादव.
चंद्रगुप्त यादव.

चंदौली: कहते हैं कि अगर मन में जज्बा और विश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बरहनी विकास खंड के पचखरी गांव निवासी चंद्रगुप्त यादव ने. उच्च न्यायिक सेवा का परिणाम घोषित होते ही परिजनों के साथ गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं घर पहुँचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

दरअसल, उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 के घोषित रिजल्ट में चंदौली के बरहनी विकास खण्ड के पचखरी गांव निवासी पूर्व डीआईजी विजय सिंह यादव के बड़े बेटे चंदगुप्त यादव ने चौथा स्थान प्राप्त किया. परिणाम की जानकारी होते ही उनके इस सफलता पर गांव में हर्ष व्याप्त हो गया. चन्द्रगुप्त यादव की प्राथमिक से इंटर की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय कलकत्ता से हुई. जबकि एलएलबी की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की. जिसके बाद उच्च न्यायिक सेवा की परीक्षा 2020 की परीक्षा में प्रथम बार शामिल हुए.

गौरतलब है कि अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल करने वाले चंद्रगुप्त यादव ने जनरल कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते बताया कि उन्होंने मेरी शिक्षा के साथ कैरियर में सदैव मार्गदर्शन करते रहे. उनके आशीर्वाद व सहयोग से ही आज मुझे यह कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें- चंदौली के लाल ने FIBA में लहराया परचम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम इंडिया को दिलाया पांचवा स्थान

चंदौली: कहते हैं कि अगर मन में जज्बा और विश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बरहनी विकास खंड के पचखरी गांव निवासी चंद्रगुप्त यादव ने. उच्च न्यायिक सेवा का परिणाम घोषित होते ही परिजनों के साथ गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं घर पहुँचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया.

दरअसल, उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 के घोषित रिजल्ट में चंदौली के बरहनी विकास खण्ड के पचखरी गांव निवासी पूर्व डीआईजी विजय सिंह यादव के बड़े बेटे चंदगुप्त यादव ने चौथा स्थान प्राप्त किया. परिणाम की जानकारी होते ही उनके इस सफलता पर गांव में हर्ष व्याप्त हो गया. चन्द्रगुप्त यादव की प्राथमिक से इंटर की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय कलकत्ता से हुई. जबकि एलएलबी की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की. जिसके बाद उच्च न्यायिक सेवा की परीक्षा 2020 की परीक्षा में प्रथम बार शामिल हुए.

गौरतलब है कि अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल करने वाले चंद्रगुप्त यादव ने जनरल कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते बताया कि उन्होंने मेरी शिक्षा के साथ कैरियर में सदैव मार्गदर्शन करते रहे. उनके आशीर्वाद व सहयोग से ही आज मुझे यह कामयाबी मिली है.

इसे भी पढ़ें- चंदौली के लाल ने FIBA में लहराया परचम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम इंडिया को दिलाया पांचवा स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.