चंदौली: एक न्यूज चैनल पर दिखाए गए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में 21 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. इसी बात से नाराज एक युवक ने मुख्यमंत्री को झूठा बताते हुए पोस्ट किया. इस पोस्ट के वायरल होते ही भाजपाइयों और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए.
मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह कोतवाली में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की. संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस को शिकायत पत्र सौपा. कोतवाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के एक घंटे के भीतर आरोपी युवक तबरेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.