ETV Bharat / state

चंदौली में सेंट जोंस स्कूल की जीप नहर में पलटी, 12 बच्चे घायल - सेंट जोंस स्कूल चंदौली

चंदौली में सेंट जोंस स्कूल (st johns school) की जीप नहर में पलटी गई , जिसमें 12 बच्चे घायल हो गए. हादसे के वक्त जीप में क्षमता से अधिक कुल 35 बच्चे सवार थे.

Etv Bharat
स्कूल की जीप नहर में पलटी
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 4:04 PM IST

चंदौलीः जिले के सदर कोतवाली में बुधवार को सेंट जोंस स्कूल (st johns school) की जीप नहर में पलटी गई, जिसमें 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए. जीप में कुल 24 अधिक बच्च सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के वक्त जीप में क्षमता से ज्यादा 35 बच्चे सवार थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने जायजा लिया. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्कूल के बाहर जीप मोड़ते वक्त स्टेरिंग और ब्रेक फेल हो गई. जिसके चलते जीप नहर में पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी गाड़ी से एक दुर्घटना और हुई थी. घटना के बाद स्कूल प्रशासन के ऊपर यह भी आरोप लगा कि कोई भी हादसे के बाद बच्चों की सुध लेने नहीं आया. मौके पर मौजूद लोगों बच्चों को बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया.

बच्चों को अस्पताल पहुंचाने वाले जनमेजय सिंह ने बताया कि जैसे यह घटना हुई, वह मौके पर पहुंचे और अपने साथियों संग बच्चों को बाहर निकाला. इसके साथ ही घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 12 बच्चों को चोटे आई. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है.

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन ने जीप को निजी वाहन बताया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ समुचित जांच और कार्रवाई की बात कही. सीएमओ और सदर एसडीएम ने हादसे में घायल बच्चों से बात कर उनका हाल जाना. बता दें की शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह बच्चों को ठूसकर ढोया जा रहा है. लेकिन ऐसे मामलों में कार्रवाई न के बाराबर हो रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन बेखौफ बच्चों की जिंदगी को जोखिम में डाल रही है.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

चंदौलीः जिले के सदर कोतवाली में बुधवार को सेंट जोंस स्कूल (st johns school) की जीप नहर में पलटी गई, जिसमें 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए. जीप में कुल 24 अधिक बच्च सवार थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के वक्त जीप में क्षमता से ज्यादा 35 बच्चे सवार थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल ने जायजा लिया. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्कूल के बाहर जीप मोड़ते वक्त स्टेरिंग और ब्रेक फेल हो गई. जिसके चलते जीप नहर में पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इसी गाड़ी से एक दुर्घटना और हुई थी. घटना के बाद स्कूल प्रशासन के ऊपर यह भी आरोप लगा कि कोई भी हादसे के बाद बच्चों की सुध लेने नहीं आया. मौके पर मौजूद लोगों बच्चों को बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया.

बच्चों को अस्पताल पहुंचाने वाले जनमेजय सिंह ने बताया कि जैसे यह घटना हुई, वह मौके पर पहुंचे और अपने साथियों संग बच्चों को बाहर निकाला. इसके साथ ही घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 12 बच्चों को चोटे आई. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही है.

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन ने जीप को निजी वाहन बताया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ समुचित जांच और कार्रवाई की बात कही. सीएमओ और सदर एसडीएम ने हादसे में घायल बच्चों से बात कर उनका हाल जाना. बता दें की शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी डग्गामार वाहनों में भूसे की तरह बच्चों को ठूसकर ढोया जा रहा है. लेकिन ऐसे मामलों में कार्रवाई न के बाराबर हो रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन बेखौफ बच्चों की जिंदगी को जोखिम में डाल रही है.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में 8 लोगों की मौत

Last Updated : Sep 28, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.