ETV Bharat / state

चंदौली एसपी ने 13 निरीक्षक-उप निरीक्षक के किए तबादले - चंदौली ताजा खबर

चंदौली में एसपी अमित कुमार ने कानून व्यवस्था और समायोजन के तहत 12 निरीक्षकों-उपनिरीक्षकों का बीती बुधवार रात को तबादला कर दिया गया.

चंदौली एसपी ने 13 निरीक्षक-उप निरीक्षक के किए तबादले
चंदौली एसपी ने 13 निरीक्षक-उप निरीक्षक के किए तबादले
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 11:05 AM IST

चंदौली: एसपी अमित कुमार ने कानून व्यवस्था और समायोजन के तहत 12 निरीक्षकों-उपनिरीक्षकों का बीती बुधवार रात को तबादला कर दिया गया. जिसमें करीब 6 लोगों को लाइन हाजिर कर दिया गया. तो वहीं 6 लोगों को नवीन तैनाती मिली है. हालांकि इस स्थानांतरण को नवीन तैनाती से ज्यादा कार्रवाई के तौर पर देखी जा रही है.

इन लोगों को यहां मिली तैनाती

  • प्रभारी नक्सल सेल मनोज कुमार को यातायात प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.
  • स्वाट टीम प्रभारी रहे अभय सिंह को भेजा गया पुलिस लाइन.
  • पुलिस लाइन में रहे बृजेश चंद तिवारी को प्रभारी स्वाट टीम बनाया गया.
  • प्रेमशंकर तिवारी प्रभारी DCRB से गए पुलिस लाइन.
  • प्रभारी यूपी डायल 112 में रहे राजकुमार सिंह को भेजा गया पुलिस लाइन.
  • एसपी पीआरओ सुशील कुमार को प्रभारी मीडिया सेल का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया.
  • बबुरी थाना प्रभारी रहे विनोद कुमार यादव को भेजा गया पुलिस लाइन.
  • राजकुमार यादव प्रभारी मॉनिटरिंग सेल को भेजा गया यूपी डायल 112.
  • विद्यासागर को कंदवा थाना प्रभारी से भेजा गया पुलिस लाइन.

इसे भी पढ़े-अब चंदौली में होगी समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की फोटोग्राफी

इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

  • चंधासी चौकी प्रभारी रहे सत्येंद्र विक्रम सिंह को मिला बबुरी थाने का प्रभार.
  • जबकि पुलिस लाइन में रहे उदय प्रताप सिंह को बलुआ थाना प्रभारी बनाया गया.
  • वहीं कई माह से रिक्त चल रहे महिला थाना की नई प्रभारी बनाई गई सिमा सरोज.

चंदौली: एसपी अमित कुमार ने कानून व्यवस्था और समायोजन के तहत 12 निरीक्षकों-उपनिरीक्षकों का बीती बुधवार रात को तबादला कर दिया गया. जिसमें करीब 6 लोगों को लाइन हाजिर कर दिया गया. तो वहीं 6 लोगों को नवीन तैनाती मिली है. हालांकि इस स्थानांतरण को नवीन तैनाती से ज्यादा कार्रवाई के तौर पर देखी जा रही है.

इन लोगों को यहां मिली तैनाती

  • प्रभारी नक्सल सेल मनोज कुमार को यातायात प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.
  • स्वाट टीम प्रभारी रहे अभय सिंह को भेजा गया पुलिस लाइन.
  • पुलिस लाइन में रहे बृजेश चंद तिवारी को प्रभारी स्वाट टीम बनाया गया.
  • प्रेमशंकर तिवारी प्रभारी DCRB से गए पुलिस लाइन.
  • प्रभारी यूपी डायल 112 में रहे राजकुमार सिंह को भेजा गया पुलिस लाइन.
  • एसपी पीआरओ सुशील कुमार को प्रभारी मीडिया सेल का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया.
  • बबुरी थाना प्रभारी रहे विनोद कुमार यादव को भेजा गया पुलिस लाइन.
  • राजकुमार यादव प्रभारी मॉनिटरिंग सेल को भेजा गया यूपी डायल 112.
  • विद्यासागर को कंदवा थाना प्रभारी से भेजा गया पुलिस लाइन.

इसे भी पढ़े-अब चंदौली में होगी समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की फोटोग्राफी

इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

  • चंधासी चौकी प्रभारी रहे सत्येंद्र विक्रम सिंह को मिला बबुरी थाने का प्रभार.
  • जबकि पुलिस लाइन में रहे उदय प्रताप सिंह को बलुआ थाना प्रभारी बनाया गया.
  • वहीं कई माह से रिक्त चल रहे महिला थाना की नई प्रभारी बनाई गई सिमा सरोज.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.