चंदौली: चकिया के तियरी गांव निवासी सांतम सिंह साउथ अफ्रीका में पायलट (Pilot Santam Singh of Chandauli) की ट्रेनिंग की है. सांतम सिंह ने ऐसा करके जिले का मान बढ़ाया है. सांतम सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के बड़े भाई श्यामजी सिंह के बेटे हैं.
चंदौली के सांतम सिंह (Chandauli Santam Singh pilot in South Africa) की सफलता से परिवार के अलावा शुभ चिंतकों में खुशी का माहौल है. वहीं, उनके तियरी स्थित आवास पर बधाई देने वालों का जमावड़ा लग गया. हालांकि, इससे पहले पूर्व विधायक मनोज सिंह की बेटी शिखा सिंह ने भी पायलट बनकर जिले का नाम रोशन किया था.
सांतम सिंह ने कक्षा 2 तक की शिक्षा चकिया के सिल्वर बेल्स स्कूल में ग्रहण की थी. इसके बाद उन्होंने कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा वाराणसी के आर्यन पब्लिक स्कूल (Aryan Public School Varanasi) में पूरी की. इसके बाद सांतम ने 2 साल तक नई दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. जिसके बाद में उनका चयन साउथ अफ्रीका की जोहान्सबर्ग सिटी (Johannesburg City of South Africa) के लारेंस फ्लाइट सेंटर में पायलट ट्रेनिंग के लिए हुआ. जहां उन्होंने 2 सालों तक कठिन मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया.
पढ़ें- ADG रेलवे की पत्नी को साइबर क्रिमिनल्स ने बनाया ठगी का शिकार
सांतम सिंह की कामयाबी से पिता श्यामजी सिंह और माता श्रुती काफी उत्साहित हैं. लोगों ने बताया कि सांतम के द्वारा नया मुकाम हासिल करने के पीछे उनके चाचा छत्रबली सिंह, चाची सरिता सिंह, छोटे भाई शाश्वत सिंह और प्रमयम सिंह की प्रेरणा शामिल है. वहीं, परिवार के लोगों के अलावा शुभ चिंतकों का भी योगदान रहा है. जिसके चलते सांतम सिंह ने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
पढ़ें- परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार में दोषी ड्राइवर कंडक्टर को सफाई देने का मिलेगा मौका, बनाई गई समिति