चंदौली: सकलडीहा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
सकलडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी भोला राजभर (20) रिश्ते में लगने वाले अपने चाचा जितेंद्र राजभर (40) को लेकर बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान गांव से कुछ ही दूर पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने चंदौली जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
सकलडीहा इंस्पेक्टर मिथिलेश मौर्या ने शुक्रवार को बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक भिड़ीं तीन गाड़ियां, 4 पुलिसकर्मी समेत 5 लोग घायल
यह भी पढ़ें- 60 लाख की डकैती करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल