चंदौली: डॉक्टर्स को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है. डॉक्टर्स की वजह से कई लोग मौत के मुंह से बाहर आ जाते हैं. उन्हें नया जीवन मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि डॉक्टर ने किस तरह से एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल की जान बचाई और उसे मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. खास बात यह है कि सड़क को अस्पताल और एम्बुलेंस को ऑपरेशन थिएटर बनाने वाला यह सख्श कोई और नहीं बल्कि मिर्जापुर के मझवां से विधायक डॉ विनोद बिंद हैं. जोकि एक ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं और चंदौली में हॉस्पिटल संचालित करते हैं.
सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह के वीडियोज देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिनको देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. कई बार ऐसे वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं, जिनमें मरते हुए लोगों को जीवनदान भी मिला है. कुछ ऐसा ही इस घटना में भी हुआ. दरअसल, रविवार की दोपहर विधायक डॉ विनोद बिंद विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने क्षेत्र में गए हुए थे. इसके बाद वे अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जैसे ही उनका काफिला बरकछा के समीप पहुंचा तो वहां पहले से ही किसी वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़ा था.
सड़क किनारे बेहोश पड़े युवक के आसपास भारी भीड़ जमा थी. लोगों की भीड़ को देखते हुए विधायक डॉ विनोद बिंद ने ड्राइवर से गाड़ी रुकने का इशारा किया. लोगों से पूछने पर पता चला कि एक्सीडेंट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना सुनते ही विधायक गाड़ी से नीचे उतरे और युवक की नब्ज टटोली. युवक की उखड़ती सांसों के बीच देवदूत बनकर पहुंचे विधायक ने सड़क को अस्पताल बना दिया और सड़क पर उपचार शुरू कर दिया.
उन्होंने तत्काल गाड़ी में रखे सफेद प्लास्टिक को ग्लब्स और तौलिए को पट्टी बनाकर सड़क पर ही इलाज शुरू कर दिया. साथ ही अपने एक अन्य साथी को ड्रिप कैनुला और जीवन रक्षक दवा ले आने का निर्देश दिया. पहले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके पैर को कवर किया. इसके बाद डबल ड्रिप की मदद से तेजी के साथ जीवन रक्षक दवाओं को बॉडी में इंजेक्ट किया. इस बीच 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. युवक को स्ट्रेचर की मदद से एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया. जहां दोबारा से गहन चिकित्सा शुरू की गई. करीब आधा घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद मेहनत रंग लाई और युवक को होश आ गया. इसके बाद एक पुलिसकर्मी की उपस्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि डॉ विनोद बिंद चंदौली के धानापुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. वे मुग़लसराय में रमा देवी फ्रैक्चर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर नाम से अस्पताल का संचालन करते हैं. डॉ विनोद बिंद जिले से नामचीन ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं. वे 2022 के विधानसभा चुनाव में मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े और बड़े अंतर से जीत भी हासिल की. इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
इस बाबत विधायक डॉ विनोद बिंद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मझवां से चंदौली लौटते समय बरकछा के पास हाईवे पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. आकस्मिक स्थिति को देखते हुए तत्काल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. स्थिति कंट्रोल में होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: Accident In Sonbhadra: बर्थडे मनाकर लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, मौत