चंदौली: जिले के अलीनगर थाना परिसर में बुधवार को उस वक्त अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जब महिला थाना प्रभारी ने एक विवाहिता की उसके प्रेमी से शादी करा दी. इस दौरान उसका पहला पति भी सुलह-समझौते की आस में थाने पहुंचा था, लेकिन दूर खड़ा शख्स अपनी पत्नी को सात फेरे लेते देखता ही रह गया और फिर वहां से चला गया. आरोप है कि जिस युवक से शादी कराई गई, उसके पिता ने विरोध किया तो उसे भी पुलिस ने वहां से भगा दिया.
बहरहाल युवक के पिता ने पुलिस पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिस पर सीओ सिटी मामले की जांच कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी शहाबगंज थाने के जमोखर गांव में विगत 10 वर्ष पूर्व हुई थी. महिला के 8 और 4 साल के दो बच्चे भी हैं. वे फिलहाल अपने पिता के साथ रहते हैं. महिला लॉकडाउन में अपने मायके आई तो गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध हो गया, जो काफी दिनों तक चलता रहा. वहीं प्रेमी युवक शादी के बजाय महिला को कई बहाने बनाकर उसे टालता रहा.
थाने पर हुई पंचायत
विवाहिता की तरफ से इसकी शिकायत महिला थाने में की गई, जहां पंचायत के दौरान महिला युवक के साथ रहने पर अड़ गई. हालांकि युवक शादी के लिए तैयार नहीं था. काफी जद्दोजहद और पंचायत के बाद महिला थाना प्रभारी शशि सिंह ने प्रेमी जोड़ों की मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में विधिविधान से शादी करा दी.
बताया जा रहा है कि शादी की जानकारी होने पर महिला का पति भी थाने पहुंचा था, लेकिन दूर खड़ा पत्नी को शादी करते देखता भर रह गया. साथ ही यह भी आरोप है कि पहले पति को महिला के सम्बन्धों का पता चला था, जिसके बाद उसने भी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया था. यहीं नहीं, मंदिर में हुई शादी से पूर्व पति-पत्नी में एक स्टाम्प पर सम्बन्ध विच्छेद और फिर युवक से इकरार नामा किया गया था. इस दौरान महिला थाने पर तैनात पुलिसकर्मी इस अनोखी शादी के साक्षी बने.
युवक के पिता ने जबरन शादी करने का लगाया आरोप
हालांकि युवक के पिता ने पुलिस पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. युवक के पिता का आरोप है कि उनका लड़का महज 20 वर्ष का है, जबकि महिला शादीशुदा और दो बच्चों की मां है, जिसकी उम्र 34 वर्ष है. वहीं शादी का विरोध करने पर युवक के पिता को पुलिस वालों ने मौके से गाली-गलौज देकर भगा दिया.
कोविड प्रोटोकॉल का नहीं दिखा पालन
गौरतलब है कि थाना परिसर में हुई इस अनोखी शादी में काफी भीड़ जमा रही, लेकिन किसी ने मास्क नहीं पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. इस दौरान पुलिसकर्मी और महिला थाना प्रभारी भी बिना मास्क लगाए नजर आईं. बहरहाल पुलिस द्वारा प्रायोजित की गई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. इस पर अलीनगर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी शशि सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों से शमन शुल्क वसूल किया है.
ये भी पढ़ें: चन्दौली: महिला थाना प्रभारी समेत 15 लोगों का कटा चालान, ये थी वजह
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
शादीशुदा महिला की शादी करवाने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक तो कानूनी तौर पर बिना तलाक के महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला की दोबारा शादी कर दी गई. वहीं दूसरा, संक्रमण काल में शारीरिक दूरी की परवाह नहीं की गई. उक्त मामला जब मीडिया के जरिए चर्चा में आया तो महिला थानाध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों का कोविड वायलेशन में चालान कर उनसे जुर्माना वसूला गया है. साथ ही बड़ा सवाल यह है कि बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए ही युवती की दोबारा शादी कैसे करवा दी गई और इस मामले में पुलिस पर क्या कार्रवाई की जाएगी.
अलीनगर थाना परिसर स्थित मंदिर में आरती और उसके पति के बीच सम्बन्ध विच्छेद की स्टाम्प पर लिखित सहमति बनी, जिसके बाद अजय और आरती ने आपस में शादी करने का लिखित इकरारनामा भी किया है. इसके बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. फिलहाल अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही मौके पर जुटी भीड़ को लेकर कोविड वायलेशन में जुर्माना भी वसूला गया है.
-कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सदर