चंदौली: जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. इस दौरान कोरोना से बचाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. बिना मास्क लगाकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कारवाई करते हुए 42 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मास्क के बिना घूम रहे 42 लोग गिरफ्तार
कोरोना से लड़ाई में सावधानी ही बचाव का उपाय है, लेकिन लोग लापरवाही कर रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. यहीं नहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा है. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 24 बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है. इन सभी के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस 'अभियान बचाव' के उपायों पर हुई सख्त
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अपने साथ कोरोना वायरस भी लेकर आ रहे हैं, जिसके चलते ग्रीन जोन में शामिल रहे जिले में भी कोरोना आ गया है और एक पिछले 5 दिनों में कोरोना के 12 मरीज सामने आ चुके हैं. इसके मद्देनजर पुलिस 'अभियान बचाव' के उपायों का सख्ती से पालन करवा रही है.