ETV Bharat / state

चन्दौली: किसान कपिल देव के मर्डर का खुलासा, पारिवारिक विवाद में हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में हुई किसान कपिल देव की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक कहासुनी से नाराज पट्टीदार ने ही कपिल की हत्या की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 11:20 PM IST

etv bharat
पुलिस की गिरफ्तार में कपिल की हत्या का आरोपी

चंदौली: इलिया थाना क्षेत्र के जिगना गांव में हुई किसान की निर्मम हत्या का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया. मृतक का पट्टीदार ही हत्या का आरोपी निकला. पुलिस की माने तो मामूली कहासुनी से नाराज होकर आरोपी ने किसान कपिल देव की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल रविवार की सुबह इलिया थाना क्षेत्र के जिगना गांव में खेत में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं लॉक डाउन में हत्या की घटना के बाद एसपी समेत पुलिस के अन्य आलाधिकारी व स्वॉट टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की.

हत्या का मुकदमा दर्ज कर इलिया पुलिस व स्वॉट टीम ने जांच शुरू किया तो प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश मामला सामने आया है. पिछले दिनों मृतक कपिल देव यादव का आरोपी रामाश्रय यादव के परिवार से विवाद हुआ था. इस दौरान कपिल देव ने आरोपी के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे आहत होकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची और सोते समय बांस के डंडे से कपिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया.

हत्यारोपी रामाश्रय घटना के बाद गांव से भागने की फिराक में था. लेकिन इलिया पुलिस और स्वॉट टीम ने शाम 4 बजे के करीब बतौआ पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गये डंडे को भी बरामद कर लिया.

चंदौली: इलिया थाना क्षेत्र के जिगना गांव में हुई किसान की निर्मम हत्या का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया. मृतक का पट्टीदार ही हत्या का आरोपी निकला. पुलिस की माने तो मामूली कहासुनी से नाराज होकर आरोपी ने किसान कपिल देव की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल रविवार की सुबह इलिया थाना क्षेत्र के जिगना गांव में खेत में सो रहे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं लॉक डाउन में हत्या की घटना के बाद एसपी समेत पुलिस के अन्य आलाधिकारी व स्वॉट टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की.

हत्या का मुकदमा दर्ज कर इलिया पुलिस व स्वॉट टीम ने जांच शुरू किया तो प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश मामला सामने आया है. पिछले दिनों मृतक कपिल देव यादव का आरोपी रामाश्रय यादव के परिवार से विवाद हुआ था. इस दौरान कपिल देव ने आरोपी के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे आहत होकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची और सोते समय बांस के डंडे से कपिल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया.

हत्यारोपी रामाश्रय घटना के बाद गांव से भागने की फिराक में था. लेकिन इलिया पुलिस और स्वॉट टीम ने शाम 4 बजे के करीब बतौआ पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गये डंडे को भी बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.