चंदौली : मुगलसराय-चंदौली में मनबढ़ युवक ने दिनदहाड़े कानून व्यवस्था को चुनौती दी है. अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ युवक ने न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि उसे जबरन गली में खींच ले गया. छात्रा के शोर मचाने पर लोग जुटे तो युवक भाग निकला. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मुग़लसराय के एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी. बताया जाता है कि रस्तोगी गली में पहुंचने पर अनिल गुप्ता (22) नाम का युवक अचानक वहां पहुंच गया और एक छात्रा का हाथ पकड़ने लगा. छात्ना ने विरोध भी किया, लेकिन युवक उसका हाथ जबरन पकड़ कर खींचते हुए गली में ले गया. छात्रा ने एक बार हाथ छुड़ा लिया और भागने की कोशिश, लेकिन युवक ने फिर से उसे लपक लिया और घसीटते हुए गली में ले गया. छात्रा शोर मचाते हुए युवक के चंगुल से छूटने का प्रयास करती रही. गली में जाने के बाद छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के काफी लोग जुटने लगे तो युवक छात्रा को छोड़ कर भाग निकला. इसके बाद छात्रा ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर युवक की शिकायत की. प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था.
यह भी पढ़ें : चलती ऑटो में टीचर को किडनैप कर गैंगरेप करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास