चन्दौली: जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. इसका फायदा उठाते हुए पीडीडीयू नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को नगर के विभिन्न जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम कराया. प्रशासन ने बंद दुकानों के बाहर, सड़कों आदि जगहों को सैनिटाइज करवाया. इसके लिए नगर पालिका को अग्निशमन विभाग ने एक गाड़ी उपलब्ध कराई थी.
उक्त गाड़ी के माध्यम से नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा गलियों में बृहद तरीके से सैनिटाइजेशन कराया गया. जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है.
पढ़ें: ऑक्सीजन की किल्लत, घंटों इंतजार कर लोग खरीद रहे सांसे
सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या पीडीडीयू नगर से है. इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद काफी सतर्क हो चुका है. अन्य दिनों में जहां रिक्शे पर लाउडस्पीकर से लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं शनिवार को सैनिटाइजेशन का काम किया गया.