चन्दौली: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अब प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. चन्दौली डीपीआरओ समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद डीपीआरओ कार्यालय को सील कर दिया गया है.
दरअसल, सोमवार की देर रात बीएचयू लैब से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें डीपीआरओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके अलावा उनके तीन अन्य सहयोगियों अर्दली, ड्राइवर व एक अन्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत डीपीआरओ कार्यालय के अन्य कर्मियों की सैम्पलिंग के साथ उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.
गौरतलब है कि इस कोरोना काल में संक्रमितों के मिलने के बाद गांव-मोहल्लों को हॉटस्पाट बनाने और सैनिटाइजेशन करने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को सौंपी गई थी. ऐसे में संक्रमण होने के आशंका विभाग के कर्मियों में बढ़ गई थी.
संक्रमितों में पहले ही मिले थे लक्षण
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सर्दी, जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर डीपीआरओ व उनके कर्मियों की सैंपलिंग कराई गई थी. सोमवार की देर रात आई रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए. डीपीआरओ व उनके सहयोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया.
बता दें कि पिछले दिनों ब्लड बैंक में तैनात स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा रेडियो विंग में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
डीपीआरओ चन्दौली समेत 4 चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.डीपीआरओ कार्यालय को सील कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
नवनीत सिंह चहल, डीएम