ETV Bharat / state

चंदौली में चोरी की दो बड़ी वारदातें, दहशत का माहौल - theft in two places in 24 hours

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार को चोरी की दो घटनाएं सामने आई हैं. वहीं दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा.

चंदौली में चोरी
चंदौली में चोरी
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:54 PM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में हौसला बुलंद चोरों ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. इलाके में अचानक बढ़ी चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं एक के बाद एक चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

पहला मामला

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के मकान में मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार नकदी और गहने समेत 2 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को तब हुई, जब परिवार के लोगों ने आलमारी को टूटा हुआ देखा. उन्होंने आलमारी देखा, तो उसमें रखा सारा सामान साफ हो गया था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

दूसरा मामला

चंदासी कोल मंडी में कोल व्यवसायी के ऑफिस में रखे आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना उस वक्त हुई जब कोल व्यवसायी का मुंशी दोपहर में खाना खाने गया था. इस बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर 45 हजार रुपये नकदी साफ कर दिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मुकदमा दर्ज के जांच में जुटी है.

चोरी की दोनों घटनाएं संज्ञान में हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. जल्द ही चोरी की घटना का अनावरण किया जाएगा.

-कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सदर

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में हौसला बुलंद चोरों ने 24 घंटे में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. इलाके में अचानक बढ़ी चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं एक के बाद एक चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

पहला मामला

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थपुरम कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के मकान में मंगलवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार नकदी और गहने समेत 2 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को तब हुई, जब परिवार के लोगों ने आलमारी को टूटा हुआ देखा. उन्होंने आलमारी देखा, तो उसमें रखा सारा सामान साफ हो गया था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

दूसरा मामला

चंदासी कोल मंडी में कोल व्यवसायी के ऑफिस में रखे आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना उस वक्त हुई जब कोल व्यवसायी का मुंशी दोपहर में खाना खाने गया था. इस बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर 45 हजार रुपये नकदी साफ कर दिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मुकदमा दर्ज के जांच में जुटी है.

चोरी की दोनों घटनाएं संज्ञान में हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. जल्द ही चोरी की घटना का अनावरण किया जाएगा.

-कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.