चंदौली: प्रयागराज से स्वीफ्ट डिजार कार लूटकर चालक की हत्या करने वाले तीन अंतर्जनपदीय हत्यारों और शातिर लुटेरों को सर्विलांस, स्वाट और सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने बुधवार की शाम बिहार में कार बेचने जाते समय नवीन मंडी के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों को पकड़ा है. इनके पास से लूटी गई स्वीफ्ट डिजायर टूर कार और हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा, चाकू आदि बरामद किया गया है. फिलहाल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों के धर पकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान नवीन मंडी के पास हाइवे के समीप स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर हत्यारे और लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान हत्यारोपियों ने बताया कि तीनों ने एक साथ मिलकर प्रयागराज से मिर्जापुर के लिए लूट की नियत से स्वीफ्ट कार को बुक कराया था. कार को लूटने की नियत से रास्ते में चालक गुफरान निवासी प्रयागराज को बंधक बनाकर कार और चालक को अपने कब्जे में ले लिए थे. जिसके विरोध करने पर जौनपुर के बेगमसराय के समीप चाकू से गोदकर और कट्ठे की मूठिया से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया. कार को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
इस मामले में जौनपुर के थाना नेवढिया में आईपीसी की धारा 394/302/201 में मुकदमा दर्ज है. इस मामले में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त इमरान अहमद, साहिल अहमद , शाबीर अली वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी है. इनके पास से स्वीफ्ट डिजायर कार, अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस 315 बोर, आला कत्ल चाकू, चार मोबाइल फोन, रक्त रंजित कपड़ा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- Ambedkarnagar Medical Collage: 34 डॉक्टरों ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग