चंदौली: पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया. पानी के भारी दबाव से नहर का तटबंध टूट गया है. जिससे कई गांवों का संपर्क मार्ग टूट गया है और ग्रामीणों को आने जाने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं तटबंध टूटने से इलाके के किसानों को सिंचाई की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.
- पिछले तीन दिनों से हो लगातार बारिश हो रही है.
- बारिश के चलते शहाबगंज इलाके में सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न.
- पानी के दबाव के चलते बंधी का तटबंध टूटा.
- तटबंध टूटने से किसानों के खेतों में जा रहा पानी.
- इस तटबंध पर स्थित रोड ही खरौझा से इलिया को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है.
- इसके टूटने से आसपास के दर्जनों गांव का आवागमन प्रभावित.
- डीएम चन्दौली ने बंधी टूटने की घटना का लिया संज्ञान.
- संबंधित विभाग को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं.
तटबंध टूट जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिए गए हैं.
नवनीत सिंह चहल, डीएम चंदौली