ETV Bharat / state

आजमगढ़ में जनता खुद को कर रही ठगा महसूस, बीजेपी को मिलेगी उपचुनाव में जीत: संजय निषाद - Sanjay Nishad targets Akhilesh Yadav

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet Minister sanjay Nishad) ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में जनता खुद को सुरक्षित नहीं मानती. संजय निषाद चंदौली में योग दिवस (yoga day) कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को योग के प्रति जागरुक किया और खुद भी योगा किया.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 2:35 PM IST

चंदौली: मंगलवार (21 जून) को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet minister sanjay nishad) चंदौली पहुंचे. जहां, उन्होंने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में योग महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य दिमाग से शरीर का विकास होता है.

योग दिवस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से खास बातचीत

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. जिसके चलते आगामी उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की दोनों लोकसभा की सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को राष्ट्रभक्ति से प्रेरित बताया.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी को योग दिवस की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया. योग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के सभी अंग-पुर्जे एक साथ काम करते हैं और इससे हमारा शरीर स्वस्थ्य भी रहता है. ऐसे शरीर से स्वस्थ्य दिमाग का विकास होता है. वहीं, स्वस्थ्य विचार से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है.

यह भी पढे़ं: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: दिग्गजों ने किया योग, देखें एक झलक

उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी की लहर है. देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और सीएम योगी के कुशल शासन पर दोबारा मुहर लगाया है. जनता सत्ता के साथ रहना चाहती है. सत्ता ही लोगों को न्याय, सुरक्षा और समृद्धि दे सकती है. विपक्ष झूठ और फरेब के अलावा कुछ नहीं दे सकता है.

संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) नौजवानों, किसानों और समाज के हर तबके के लिए सोचते हैं. उन्होंने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर कहा कि देश के आगे पैसा महत्त्वपूर्ण नहीं है. सरकार ने नौजवनों को एक अवसर दिया है कि देश के लिए नौजवान राष्ट्रहित में कुछ कर सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: मंगलवार (21 जून) को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Cabinet minister sanjay nishad) चंदौली पहुंचे. जहां, उन्होंने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में योग महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य दिमाग से शरीर का विकास होता है.

योग दिवस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से खास बातचीत

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. जिसके चलते आगामी उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर की दोनों लोकसभा की सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को राष्ट्रभक्ति से प्रेरित बताया.

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी को योग दिवस की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया. योग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें शरीर के सभी अंग-पुर्जे एक साथ काम करते हैं और इससे हमारा शरीर स्वस्थ्य भी रहता है. ऐसे शरीर से स्वस्थ्य दिमाग का विकास होता है. वहीं, स्वस्थ्य विचार से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है.

यह भी पढे़ं: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022: दिग्गजों ने किया योग, देखें एक झलक

उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी की लहर है. देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और सीएम योगी के कुशल शासन पर दोबारा मुहर लगाया है. जनता सत्ता के साथ रहना चाहती है. सत्ता ही लोगों को न्याय, सुरक्षा और समृद्धि दे सकती है. विपक्ष झूठ और फरेब के अलावा कुछ नहीं दे सकता है.

संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) नौजवानों, किसानों और समाज के हर तबके के लिए सोचते हैं. उन्होंने अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर कहा कि देश के आगे पैसा महत्त्वपूर्ण नहीं है. सरकार ने नौजवनों को एक अवसर दिया है कि देश के लिए नौजवान राष्ट्रहित में कुछ कर सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.