ETV Bharat / state

दवा लेने गए भाई-बहन को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत - मिर्जापुर न्यूज

चंदौली में गुरुवार को मुगलसराय से मिर्जापुर दवा लेने गए सगे भाई-बहन को ट्रक ने कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दवा लेने गए भाई-बहन को ट्रक ने कुचला
दवा लेने गए भाई-बहन को ट्रक ने कुचला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:34 PM IST

चंदौली: मुगलसराय से मिर्जापुर दवा लेने गए सगे भाई-बहन को ट्रक ने कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना मिर्जापुर जिले के नेशनल हाईवे की है. घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दवा लेने गए भाई-बहन को ट्रक ने कुचला
गुरुवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक व एक युवती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. ये हादसा जनपद मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा गांव के पास नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ. हादसे में मरने वाले दोनों भाई-बहन हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


कब हुआ हादसा
मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव के रहने वाले सुरेश चौहान अपनी बड़ी बहन निशा को साथ लेकर मिर्जापुर दवा लेने गए थे. दवा लेने के बाद दोनों वापस घर लौटने लगे. इस दौरान नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर चढ़ते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.


परिजनों को दी हादसे की सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही शवों की पहचान सैदपुरा गांव निवासी सूरज चौहान और निशा के रूप में की है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों को भी इस हादसे की सूचना दे दी है. इसके साथ ही पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

चंदौली: मुगलसराय से मिर्जापुर दवा लेने गए सगे भाई-बहन को ट्रक ने कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना मिर्जापुर जिले के नेशनल हाईवे की है. घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जापुर पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दवा लेने गए भाई-बहन को ट्रक ने कुचला
गुरुवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक व एक युवती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. ये हादसा जनपद मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा गांव के पास नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ. हादसे में मरने वाले दोनों भाई-बहन हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


कब हुआ हादसा
मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव के रहने वाले सुरेश चौहान अपनी बड़ी बहन निशा को साथ लेकर मिर्जापुर दवा लेने गए थे. दवा लेने के बाद दोनों वापस घर लौटने लगे. इस दौरान नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर चढ़ते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.


परिजनों को दी हादसे की सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही शवों की पहचान सैदपुरा गांव निवासी सूरज चौहान और निशा के रूप में की है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों को भी इस हादसे की सूचना दे दी है. इसके साथ ही पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.