चंदौली/कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर 44वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने पार्टी का झंडा रोहण किया. जिसके बाद जिलाध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना. साथ ही उनकी बातों को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता जताई.
जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधन द्वारा बधाई दी है. साथ ही उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को 'Can do' का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने हनुमान कर्तव्य परायणता का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी इच्छा शक्ति थी. उनके अंदर ऐसा भाव था कि ऐसा कोई भी काम नहीं है जो हनुमान कर नहीं सकते. भाजपा भी इसी प्रेरणा से काम करती है. परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है. जिसे आगे भी करते रहना है.
पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में पार्टी को मातृभूमि की भक्ति करने का आह्वान किया. साथ ही विपक्षी पार्टियों को लोकतंत्र की ताकत अहसास कराने की बात कही. सरकार की नीतियों सब का साथ सबका विकास और सबका विश्वास की मंशा को लोगों तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत परिकल्पना ही भाजपा का सिद्धांत है. जिसे पूर्ण करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरी शिद्द्त से जुट जाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों रीतियों को देश की जनता ने न सिर्फ सराहा है, बल्कि इसे अपनाया भी है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी. इसके तहत सभी बूथों वाल पेंटिंग व राइटिंग की जाएगी. इसके अलावा 8 अप्रैल को अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 9 अप्रैल को जनजागरण अभियान चलेगा. इसमें मंडल स्तर पर किसानों के मुद्दे पर अभियान के दौरान उनकी समस्याओं के संबंध में वार्ता की जाएगी. 10 अप्रैल को महिला मोर्चा के कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. जिसमें अनुसूचित जाति की महिलाओं संग सहभोज का कार्यक्रम आयोजिय किया जाएगा. वहीं 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा बाई फुले की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. 12 अप्रैल को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. 13 अप्रैल को मंडल स्तरीय वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रकृति से संरक्षण पर अभियान चलाया जाएगा. 14 अप्रैल को अंतिम दिन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के साथ इसकी समाप्ति की जाएगी.
इसके अलावा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत 7 से 13 अप्रैल तक हर नगर निगम में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे. प्रदेश भर के सभी नगर निगमों में 4 सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा बीजेपी ओबीसी मोर्चा गांव-गांव घर-घर चलो अभियान चलाएगी. इस अभियान के लिए तहत 15 हजार गांवों में ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी, सांसद और विधायक शामिल किए जाएंगे.
भाजपा मनाएगी सामाजिक न्याय सप्ताह- कुशीनगर के रविन्द्र नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेमचन्द मिश्र ने 44वां स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के लिए दिन-रात काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के यशस्वी नेतृत्व में सेवा ही संगठन को चरितार्थ करते हुए भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भाजपा 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने कहा-पाकिस्तान आज बेदम और हमारी सरकार में है दम