ETV Bharat / state

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे चंदौली, कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक - भारतीय जनता पार्टी

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वह चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पहुंच चुके हैं. यहां वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करेंगे. इसके बाद वह यहां सोशल मीडिया कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों संग बैठक करेंगे.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 1:03 PM IST

चंदौली: एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 घंटे तक रहेंगे. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
दो दिवसीय काशी दौरे पर जेपी नड्डा
दरअसल, जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं. इस दौरान वह पंचायत चुनावों के साथ ही मिशन 2022 के चुनाव प्रबंधन में जुटे हैं. इसके लिए वह कार्यकर्ताओं और भाजपा के साथ लगातार बैठकें कर रह हैं. वह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं. इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ आम जनमानस खास तौर पर किसानों के विरोध को कैसे संतुलित किया जाय, इसके टिप्स भी देंगे.
करीब 3 घण्टे रहेंगे स्मृति उपवन में
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 10.15 संग्रहालय में दीन दयाल की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 10.30 बजे सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. इसके बाद 11.45 से एक बजे तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक होगी. 1.30 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
दीनदयाल स्मृति उपवन में जेपी नड्डा की बैठक के लिए करीब एक हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. वह यहां सोशल मीडिया कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों संग बैठक करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता खुद ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
पूरे दिन गुलजार रहेगा उपवन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले में किसी तरह का रोडा न हो, इसके लिए उपवन के आसपास और सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है. यहां स्थापित पं दीनदयाल जी की प्रतिमा को पाइप लगाकर पानी से धुला गया है. साथ ही परिसर में उगे घास फूस काटे गए हैं.

चंदौली: एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 घंटे तक रहेंगे. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई.

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुचेंगे दीनदयाल स्मृति उपवन
दो दिवसीय काशी दौरे पर जेपी नड्डा
दरअसल, जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं. इस दौरान वह पंचायत चुनावों के साथ ही मिशन 2022 के चुनाव प्रबंधन में जुटे हैं. इसके लिए वह कार्यकर्ताओं और भाजपा के साथ लगातार बैठकें कर रह हैं. वह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं. इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ आम जनमानस खास तौर पर किसानों के विरोध को कैसे संतुलित किया जाय, इसके टिप्स भी देंगे.
करीब 3 घण्टे रहेंगे स्मृति उपवन में
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 10.15 संग्रहालय में दीन दयाल की प्रतिमा पर श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 10.30 बजे सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. इसके बाद 11.45 से एक बजे तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक होगी. 1.30 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
दीनदयाल स्मृति उपवन में जेपी नड्डा की बैठक के लिए करीब एक हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. वह यहां सोशल मीडिया कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों संग बैठक करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता खुद ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
पूरे दिन गुलजार रहेगा उपवन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले में किसी तरह का रोडा न हो, इसके लिए उपवन के आसपास और सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है. यहां स्थापित पं दीनदयाल जी की प्रतिमा को पाइप लगाकर पानी से धुला गया है. साथ ही परिसर में उगे घास फूस काटे गए हैं.
Last Updated : Mar 1, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.