ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की दबंगई, सुरक्षा गार्ड ने व्यापारी संग की मारपीट - चंदौली समाचार

चंदौली में भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्यमुनि तिवारी पर दबंगई का आरोप लगा है. आरोप है कि बीजेपी नेता और उनके सुरक्षाकर्मियों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की. दरअसल, बीजेपी नेता के सड़क पार करते समय कार के सामने व्यापारी आ गया, जिससे नाराज बीजेपी नेता और उनके सुरक्षाकर्मियों ने घटना को अंजाम दिया.

बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन.
बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:43 AM IST

चंदौली: चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके समर्थक अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. ताजा मामला चंदौली में सामने आया है. जहां बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि गाड़ी के सामने आ जाने से नाराज बीजेपी नेता सुरक्षाकर्मियों ने व्यापारी से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की.

मारपीट के दौरान बीजेपी नेता मौके पर ही मौजूद रहे. घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद व्यापारी संगठनों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की है. हालांकि बीजेपी नेता इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित और छवि खराब करने की साजिश बता रहे हैं.

बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन.

गाड़ी के सामने आने पर ड्राइवर से हुई थी कहासुनी
दरअसल, पूरा मामला महाशिवरात्रि की शाम का है. जब चहनियां चौराहे पर शिव बारात का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान व्यापारी नेता आशीष गुप्ता सड़क पार करने के दौरान सूर्यमुनि की गाड़ी के सामने आ गए. जिस पर ड्राइवर ने कुछ अपशब्द कहे, जिसका विरोध जताते हुए आशीष वहां से चले गए, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. सड़क के दूसरे किनारे पर सूर्यमुनि की गाड़ी और उनके लोग खड़े हो गए और थोड़ी देर बाद आशीष के दोबारा लौटने पर उनके गनर व समर्थक उसे पकड़ कर बीजेपी नेता के पास ले गए. जब व्यापारी नेता ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की गई. हालांकि इस पूरे प्रकरण के दौरान सूर्यमुनि मौके पर मौजूद रहे. पीड़ित व्यापारी नेता आशीष की माने तो बीजेपी नेता ने अपशब्द कहते हुए उन्हें धमकी भी दी.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी नेता की खुलेआम दबंगई, जमीन विवाद में महिला से मारपीट

व्यापारी संगठनों ने सूर्यमुनि के खिलाफ खोला मोर्चा
व्यापारी के साथ हुई मारपीट से नाराज व्यापारी संगठनों ने बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. व्यापारियों ने बीजेपी नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा की. व्यापार संगठन के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने कहा इस मामले में प्रदेश नेतृत्व से बात की जाएगी. साथ ही नेता के खिलाफ कार्रवाई होने तक संघर्ष जारी रहेगा.

बढ़ती लोकप्रियता के चलते राजनीति साजिश और राजनीति से प्रेरित
बीजेपी नेता इस पूरे मामले पर एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए इसे साजिश और राजनीति से प्रेरित करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी ऐसा हथकंडा अपना रहे हैं. गुरुवार को उनके गनर से कुछ लोग भिड़ गए और बदसलूकी की. इस दौरान उन्होंने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया.

चंदौली: चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके समर्थक अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. ताजा मामला चंदौली में सामने आया है. जहां बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि गाड़ी के सामने आ जाने से नाराज बीजेपी नेता सुरक्षाकर्मियों ने व्यापारी से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की.

मारपीट के दौरान बीजेपी नेता मौके पर ही मौजूद रहे. घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद व्यापारी संगठनों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की है. हालांकि बीजेपी नेता इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित और छवि खराब करने की साजिश बता रहे हैं.

बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी के खिलाफ प्रदर्शन.

गाड़ी के सामने आने पर ड्राइवर से हुई थी कहासुनी
दरअसल, पूरा मामला महाशिवरात्रि की शाम का है. जब चहनियां चौराहे पर शिव बारात का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान व्यापारी नेता आशीष गुप्ता सड़क पार करने के दौरान सूर्यमुनि की गाड़ी के सामने आ गए. जिस पर ड्राइवर ने कुछ अपशब्द कहे, जिसका विरोध जताते हुए आशीष वहां से चले गए, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. सड़क के दूसरे किनारे पर सूर्यमुनि की गाड़ी और उनके लोग खड़े हो गए और थोड़ी देर बाद आशीष के दोबारा लौटने पर उनके गनर व समर्थक उसे पकड़ कर बीजेपी नेता के पास ले गए. जब व्यापारी नेता ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की गई. हालांकि इस पूरे प्रकरण के दौरान सूर्यमुनि मौके पर मौजूद रहे. पीड़ित व्यापारी नेता आशीष की माने तो बीजेपी नेता ने अपशब्द कहते हुए उन्हें धमकी भी दी.

इसे भी पढे़ं-बीजेपी नेता की खुलेआम दबंगई, जमीन विवाद में महिला से मारपीट

व्यापारी संगठनों ने सूर्यमुनि के खिलाफ खोला मोर्चा
व्यापारी के साथ हुई मारपीट से नाराज व्यापारी संगठनों ने बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. व्यापारियों ने बीजेपी नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा की. व्यापार संगठन के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने कहा इस मामले में प्रदेश नेतृत्व से बात की जाएगी. साथ ही नेता के खिलाफ कार्रवाई होने तक संघर्ष जारी रहेगा.

बढ़ती लोकप्रियता के चलते राजनीति साजिश और राजनीति से प्रेरित
बीजेपी नेता इस पूरे मामले पर एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए इसे साजिश और राजनीति से प्रेरित करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी ऐसा हथकंडा अपना रहे हैं. गुरुवार को उनके गनर से कुछ लोग भिड़ गए और बदसलूकी की. इस दौरान उन्होंने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.