चंदौलीः धान खरीद के दौरान बीजेपी नेता की गुंडई का मामला सामने आया है. पल्लेदारों का बीजेपी नेता दिव्यांशु द्विवेदी पर आरोप है कि लेबर खर्च देने के बजाय उन्होंने फायरिंग कर धमकाने का प्रयास किया. नाराज पल्लेदारों ने नवीन कृषि मंडी परिसर में धान खरीद ठप कर दिया. साथ ही गेट पर धरना प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे एसडीएम और कोतवाल के आश्वासन पर लोग माने और धरना समाप्त किया.
लेबर खर्च देने के बदले की फायरिंग
पूरा मामला मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी परिसर का है, जहां बीजेपी आईटी सेल के सह संयोजक दिव्यांशु द्विवेदी का धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के बाद लेबर खर्च को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान हनक दिखाते हुए कई राउंड फायरिंग की बात सामने आई है. इसके बाद पल्लेदारों में दहशत फैल गई और बीजेपी नेता वहां से चले गए. बीजेपी नेता का आरोप था कि बगैर धान उतारे ही पल्लेदारी मांगी जा रही थी.
कार्रवाई के आश्वासन पर माने पल्लेदार
शनिवार को पल्लेदारों के संगठन ने धान खरीद का काम ठप कर दिया. दर्जनों की संख्या में गेट के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे. खरीद ठप होने की सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीएम सदर, डिप्टी आरएमओ और सदर कोतवाल मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने लिखित तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद पल्लेदार शांत हुए.