चंदौली: अंतिम चरण के चुनाव के बाद से ही सभी चैनलों ने एजेंसियों के माध्यम से कराए गए सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल प्रसारित किए थे. तकरीबन सभी एग्जिट पोल नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है. सभी विपक्षी दलों ने इन नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है. साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा को लगातार कठघरे में खड़ा किया जा रहा है.
यूपी की वीआईपी सीटों में से एक चंदौली से महागठबंधन प्रत्याशी संजय चौहान ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
- एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह गलत साबित होंगे.
- 23 तारीख के नतीजे एग्जिट पोल से एकदम उलट होंगे और भाजपा प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.
- ईवीएम की सुरक्षा पर खड़े किए सवाल. बोले कि हार से बचने के लिए भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करेगी.
- इसके लिए ईवीएम बदले जाने या हैक किये जाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
- चंदौली जिला प्रशासन और भाजपा के बीच मिलीभगत है. मतदान के दौरान भी इसकी मिसाल देखने को मिली थी.
- वोटिंग से पहले ही मतदाताओं को पैसे देकर उनकी अंगुली पर स्याही लगा दी गई थी. जिलाधिकारी और निर्वाचन आयोग से शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया.
बता दें कि पिछले दिनों रिजर्व ईवीएम रखे जाने को लेकर सपाइयों ने विरोध जताया था. डीएम के आश्वासन और रिजर्व ईवीएम कहीं और रखे जाने के बाद ही सपा कार्यकर्ता मानने को राजी हुए थे. इसके अलावा भी प्रदेश भर की कई सीटों पर बसपा-सपा नेताओं की ओर से ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं. भाजपा की ओर से इस सीट पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय चुनावी मैदान में हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.