ETV Bharat / state

जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई बाइक, दो की मौत - etv bharat up news

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पथरौर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

etv bharat
पेड़ से टकराई बाइक
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 10:36 PM IST

चंदौली. जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पथरौर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक बिहार के कम्हरिया निवासी विजय राम और मोहन बनवासी सोनभद्र गए थे. दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे कि तभी बिहार सीमा के नजदीक पथरौर मोड़ के समीप सड़क पर अचानक जंगली जानवर आ गया, उसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसके चलते घायल काफी देर तक तड़पते रहे.

यह भी पढ़ें- घर में सो रहे परिवार पर धारदार हथियार से हमला, चार लोग घायल

वहीं, घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों की घायल युवकों पर नजर पड़ी तो तत्काल एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. जनपद के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पथरौर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक बिहार के कम्हरिया निवासी विजय राम और मोहन बनवासी सोनभद्र गए थे. दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे कि तभी बिहार सीमा के नजदीक पथरौर मोड़ के समीप सड़क पर अचानक जंगली जानवर आ गया, उसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसके चलते घायल काफी देर तक तड़पते रहे.

यह भी पढ़ें- घर में सो रहे परिवार पर धारदार हथियार से हमला, चार लोग घायल

वहीं, घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों की घायल युवकों पर नजर पड़ी तो तत्काल एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.