चंदौली: जिले बलुआ पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक युवक को असलहा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर युवक का असलहे के साथ फोटो वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे वाहन चेकिंग के दौरान धरदबोचा.
बलुआ थाना के सेवढ़ी गांव निवासी नित्यानंद उर्फ अनूप उर्फ अन्नू का फोटो असलहा के साथ सोशल मीडिया वायरल हुआ था. इसकी शिकायत किसी ने पुलिस अधिकारियों से की गई. इसके बाद डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बलुआ पुलिस की मदद से मथेला पुलिया के समीप कैलावर रोड से वाहनों चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवक के पास से एक अवैध असलहा और दो कारतूस बरामद किया है.
गिरफ्तार अभियुक्त नित्यानंद पांडेय ने बताया कि धानापुर थाना के करी गांव निवासी सुनील यादव उर्फ बकाटू और देवरापुर निवासी अरुण यादव दोनों मित्र है. तीनों लोग एक बारात में गये हुए थे, जहां सुनील यादव का कट्टा लेकर फोटो खिंचवाया था और अपने दोस्तों को फोटो भेजकर भौकाल बना रहा था. पुलिस के अनुसार दोनों मित्र लूट के एक मामले में जेल जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: समाधान दिवस के मौके पर डीएम ने पेशकार को किया निलंबित, जानें मामला
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सोशल मिडिया पर असलहा दिखाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूट के आरोपी अपने साथियों का असलहा लेकर पहले फोटो खिंचवाया, फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर भौकाल बना रहा था. लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल रवाना कर दिया. इसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप