ETV Bharat / state

CBI करेगी दूध का दूध और पानी का पानी, बिना नीट मेडिकल कॉलेज दाखिले पर बोले आयुष मंत्री

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:39 PM IST

चंदौली पहुंचे आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि बिना नीट मेडिकल कॉलेज में दाखिले में सरकरा जांच करा रही है.पहले एसटीएफ ने जांच की थी और अब इसकी जांच CBI को सौंप दी गई है.

ETV BHARAT
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा

चन्दौली: योगी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' बुधवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सैयदराजा पहुंचे. जहां आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बगैर नीट परीक्षा पास करने वाले बच्चों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मामले में कहा कि इस मामले में सरकार ने जांच की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पहले एसटीएफ ने जांच की, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच CBI को सौंप दी है. CBI की जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसमें शामिल दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

जानकारी देते आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा


वहीं, नगर निकाय चुनाव में आप पार्टी द्वारा झाड़ू लगाकर भाजपा को साफ करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी काशी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है और अपना हश्र देख चुकी है. केजरीवाल को चुनाव हारकर काशी छोड़कर जाना पड़ा था. यदि उत्तर प्रदेश में उन्हें कोई लालच है, तो नगर निकाय चुनाव लड़कर देख लें. यहां की जनता उन्हें सीखा देगी कि यहां की जमीन उनके लिए कैसी साबित होगी.

वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनके पास कोई काम नहीं है. कभी कभार चलने का मन करता है, तो पैदल चल लेते है. पदयात्रा उनकी चल रही है, उसका स्वागत है.

यह भी पढ़ें: थूक कर चाटने वाला स्पेशलिस्ट नेता हैं ओपी राजभर: मंत्री अनिल राजभर

चन्दौली: योगी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' बुधवार को निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सैयदराजा पहुंचे. जहां आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बगैर नीट परीक्षा पास करने वाले बच्चों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मामले में कहा कि इस मामले में सरकार ने जांच की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पहले एसटीएफ ने जांच की, फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जांच CBI को सौंप दी है. CBI की जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसमें शामिल दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

जानकारी देते आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा


वहीं, नगर निकाय चुनाव में आप पार्टी द्वारा झाड़ू लगाकर भाजपा को साफ करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी काशी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है और अपना हश्र देख चुकी है. केजरीवाल को चुनाव हारकर काशी छोड़कर जाना पड़ा था. यदि उत्तर प्रदेश में उन्हें कोई लालच है, तो नगर निकाय चुनाव लड़कर देख लें. यहां की जनता उन्हें सीखा देगी कि यहां की जमीन उनके लिए कैसी साबित होगी.

वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनके पास कोई काम नहीं है. कभी कभार चलने का मन करता है, तो पैदल चल लेते है. पदयात्रा उनकी चल रही है, उसका स्वागत है.

यह भी पढ़ें: थूक कर चाटने वाला स्पेशलिस्ट नेता हैं ओपी राजभर: मंत्री अनिल राजभर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.