चन्दौली: चकिया इलाके में अपराधी बेखौफ है. गुरुवार रात हौसला बुलंद बदमाशों ने सर्राफा की दुकान को निशाना बनाते समय असफल होने पर ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक घायल हो गया. वहीं, चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार देर रात छह हथियार बंद बदमाश चकिया थाना क्षेत्र के सैदुपुर बाजार स्थित सर्राफा की दुकान को निशाना बनाने की नीयत से पहुंचे. लेकिन, दुकान की दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर दुकानदार और उसके परिजन जाग गए. परिजनों के शोर मचाने पर बदमाश औजार व अन्य उपकरण छोड़कर भागने लगे. तभी मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने पीछा करने का प्रयास किया तो हथियार बंद बदमाशों ने पहले तो कई राउंड हवाई फायरिंग की.
बावजूद इसके ग्रामीण उनका पीछा करते रहे. जिसके बाद खुद को घिरता देख बदमाशों ने ग्रामीणों पर ही फायर झोंक दिया. जिसमें एक गोली युवक को छूते हुए निकल गई. जिसका छर्रा उसके पेट में लगा है. घटना की जानकारी मिलते ही चकिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों संग बदमाशों को खोजने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर हो चुके थे. अंधेरे का लाभ उठाते हुए खेत के रास्ते फरार होने में कामयाब रहे.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैदुपुर में कुछ चोर सर्राफा की दुकान चोरी की नीयत से पहुंचे थे. लेकिन लोग जग गए, उसका पीछा किया गया. अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने के वृद्ध महिला की दोस्तों के साथ की थी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार