ETV Bharat / state

चंदौली में पुलिस दबिश में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों से अखिलेश यादव ने की बात - news of sp

चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान जान गंवाने वाली युवती के परिजनों से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बात की. साथ ही सपा के पदाधकारी भी परिजनों से मिलने पहुंचे.

सपा नेता ने यह मांग उठाई.
सपा नेता ने यह मांग उठाई.
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:37 PM IST

चंदौलीः जिले में रविवार देर रात पुलिस की दबिश के दौरान जान गंवाने वाली युवती के परिजनों से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बात की. इस मौके पर सपा के प्रवक्ता मनोज सिंह काका भी परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. साथ ही मांग की कि इस घटना की जांच किसी न्यायिक अधिकारी की निगरानी में कराई जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. साथ ही यह भी कहा कि गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

मनोज सिंह ने कहा कि मनराजपुर में पुलिस खुद आरोपी है. ऐसे में आरोपी से मामले की जांच कराना उसकी निष्पक्षता पर ही सवाल है. मौत के इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर महज दिखावा किया है ताकि आगे बच सके. पुलिस प्रशासन कन्हैया यादव के पूरे परिवार को अपराधी घोषित करने में जुटा है.

सपा नेता ने यह मांग उठाई.
सैयदराजा थाने की ओर से मृतक गुड़िया यादव समेत कन्हैया यादव व उनके पुत्र व पुत्रियों के खिलाफ पुराने मुकदमे की खोजबीन कर लाना पुलिस की मानसिकता को प्रदर्शित करता है. यह भी कहा कि पुलिस कहीं भी छापेमारी करती है तो एक-एक गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग करती है. अब सवाल उठता है कि मनराजपुर में पुलिस की गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग कहां है ? जनपद पुलिस उसे क्यों छिपा रही है.

उसे सामने लाया जाए ताकि लोगों को यह मालूम चल रहे कि वहां कन्हैया यादव के परिवार व पुलिस के बीच क्या हुआ ? कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इस प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक-एक गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से टेलीफोन पर बात करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ये भी पढ़ेंः चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत की वजह पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित

ये भी पढ़ेंः चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोषियों पर कार्रवाई होगी

चंदौलीः जिले में रविवार देर रात पुलिस की दबिश के दौरान जान गंवाने वाली युवती के परिजनों से सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बात की. इस मौके पर सपा के प्रवक्ता मनोज सिंह काका भी परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. साथ ही मांग की कि इस घटना की जांच किसी न्यायिक अधिकारी की निगरानी में कराई जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. साथ ही यह भी कहा कि गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

मनोज सिंह ने कहा कि मनराजपुर में पुलिस खुद आरोपी है. ऐसे में आरोपी से मामले की जांच कराना उसकी निष्पक्षता पर ही सवाल है. मौत के इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर महज दिखावा किया है ताकि आगे बच सके. पुलिस प्रशासन कन्हैया यादव के पूरे परिवार को अपराधी घोषित करने में जुटा है.

सपा नेता ने यह मांग उठाई.
सैयदराजा थाने की ओर से मृतक गुड़िया यादव समेत कन्हैया यादव व उनके पुत्र व पुत्रियों के खिलाफ पुराने मुकदमे की खोजबीन कर लाना पुलिस की मानसिकता को प्रदर्शित करता है. यह भी कहा कि पुलिस कहीं भी छापेमारी करती है तो एक-एक गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग करती है. अब सवाल उठता है कि मनराजपुर में पुलिस की गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग कहां है ? जनपद पुलिस उसे क्यों छिपा रही है.

उसे सामने लाया जाए ताकि लोगों को यह मालूम चल रहे कि वहां कन्हैया यादव के परिवार व पुलिस के बीच क्या हुआ ? कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. इस प्रकरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक-एक गतिविधि की जानकारी ले रहे हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से टेलीफोन पर बात करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ये भी पढ़ेंः चंदौली में पुलिस की दबिश के दौरान युवती की मौत की वजह पोस्टमार्टम में स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित

ये भी पढ़ेंः चंदौली में पुलिस की दबिश में युवती की मौत पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दोषियों पर कार्रवाई होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.