चन्दौलीः बढ़ते कोरोना के प्रकोप पर पीडीडीयू नगर में पुलिस अब सख्ती बरत रही है. परिणाम ये है कि पुलिस की सख्ती से ही लोग अब मास्क लगा रहे हैं. जनपद के कुल कोरोना परिणामों में आधा संक्रमण का मामला पीडीडीयू नगर का है. जिले में कुल कोविड के 543 एक्टिव केस हैं.
पीडीडीयू नगर में बढ़ा कोरोना
शनिवार को जनपद के कुल प्राप्त परिणामों में 45 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजटिव आई, जिसमें से पीडीडीयू नगर के 22 केस हैं. वहीं 2 लोगों की मौत भी हो गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस रफ्तार से पीडीडीयू नगर में कोरोना संक्रमित मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. वैक्सीन आने के बाद लोग बेफिक्र नजर आ रहे हैं.
शाम तक मास्क पहने दिखे लोग
जनपद के यातायात पुलिस और कूड़ा बाजार चौकी पुलिस ने शनिवार को सुबह से ही बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटना शुरु कर दिया. चालान काटने के साथ पुलिस लोगों को जागरूक करते भी नजर आई. वहीं चालान भरने के जगह लोग मास्क पहनना उचित समझे. फलस्वरूप शाम होते-होते ज्यादातर लोग मास्क पहने नजर आए. शाम होने तक पुलिस हजारों रुपयों का चालान काट चुकी थी.
यह भी पढ़ेंः-राजधानी में मिले 2200 नए कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए मारामारी