चंदौली: महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार तमाम जागरूकता अभियान चला रही है. रेलवे ने भी महिलाओं के लिए ऑपरेशन सहेली चलाया है. लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. ट्रेनों में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना लगातार सामने आ रही है. इसी क्रम में सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में कानपुर के पास महिला यात्री से छेड़खानी हुई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- मनचले की छेड़खानी से घायल हुई छात्रा, 12 घंटे बाद दर्ज हुई FIR
कानपुर के समीप हुई छेड़खानी
मामला 02314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का है. महिला अपने परिवार के साथ B2 कोच में सफर कर रही थी. उसी कोच में 69 नंबर बर्थ पर नई दिल्ली से सियालदह तक सफर कर रहे आरोपी राजेश कुमार भारद्वाज ने कानपुर के समीप महिला से छेड़खानी कर दी. महिला के पति ने मामले की सूचना कंट्रोल को दी. ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. महिला की तरहीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.