ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा, मौत

चंदौली की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:21 PM IST

चंदौली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं स्कार्पियो चालक फरार बताया जा रहा है.

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने युवक को मारी टक्कर
धनबाद झारखंड निवासी अविनाश कुमार सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे से जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुग़लसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अविनाश को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. आरोप है कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश दिखा. बाद में पहुंचे सदर कोतवाल अशोक मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, पिटाई

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है. फिलहाल मोबाइल नम्बर के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी देने की कोशिश की जा रही है.

चंदौली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं स्कार्पियो चालक फरार बताया जा रहा है.

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने युवक को मारी टक्कर
धनबाद झारखंड निवासी अविनाश कुमार सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे से जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुग़लसराय की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अविनाश को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. आरोप है कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश दिखा. बाद में पहुंचे सदर कोतवाल अशोक मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, पिटाई

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है. फिलहाल मोबाइल नम्बर के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी देने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.