चंदौली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप एनएच 2 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां वाराणसी से सासाराम बारात लेकर जा रही दूल्हे की स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें दूल्हे की बुआ 55 वर्षीय नाज्जुन की मौत हो गई. जबकि दूल्हे समेत 8 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें वारणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
वाराणसी के आदमपुर निवासी अनवर बारात लेकर सासाराम बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह जसौली गांव के पास पहुचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर जुटी भीड़ ने घायलों को अस्पताल भेजा.
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद नाज्जुन निशा को मृत घोषित कर दिया. उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दूल्हे समेत आठ अन्य घायलों का उपचार किया गया. तीन की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया. सभी घायल वाराणसी के आदमपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः सीएम अरविंद केजरीवाल को झटका, सुलतानपुर के MP-MLA कोर्ट ने खारिज की केस वापसी की अर्जी
हादसे के बाद अनवर जमाल (25), शाकिर (13), कासिम (42), मो. शमीम (8), रेहाना (40) को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया जबकि अनवरी जमाल (52), सैय्यद अहमद (42) और अफसाना (25) को हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.