ETV Bharat / state

चंदौली: दो ट्रकों की टक्कर में एक की मौत, 2 घायल

यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गयी, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गया.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:40 AM IST

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के पास दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

दरअसल, गुरुवार की रात करीब 9 बजे बिहार निवासी चालक अछैबर सिंह एवं क्लीनर दीपक पासवान अपनी ट्रक में बालू लादकर बिहार से वाराणसी जा रहे थे. जब यह ट्रक लेकर गंजबसनी के समीप पहुंचे कि तभी अचानक उनकी ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान खड़ी ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ट्रक के चालक और क्लीनर ट्रक के केबिन में फंस गए.

वहीं, ट्रकों की टक्कर के बाद मौके पर स्थानीय और ट्रक ड्राइवरों की भारी भीड़ जमा हो गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से रेस्क्यू कर किसी तरह चालक और क्लीनर को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

वहीं मृतक मुकेश कुमार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक ड्राइवर चकिया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. इस दौरान एनएच- 2 पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के पास दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.

दरअसल, गुरुवार की रात करीब 9 बजे बिहार निवासी चालक अछैबर सिंह एवं क्लीनर दीपक पासवान अपनी ट्रक में बालू लादकर बिहार से वाराणसी जा रहे थे. जब यह ट्रक लेकर गंजबसनी के समीप पहुंचे कि तभी अचानक उनकी ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान खड़ी ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ट्रक के चालक और क्लीनर ट्रक के केबिन में फंस गए.

वहीं, ट्रकों की टक्कर के बाद मौके पर स्थानीय और ट्रक ड्राइवरों की भारी भीड़ जमा हो गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से रेस्क्यू कर किसी तरह चालक और क्लीनर को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

वहीं मृतक मुकेश कुमार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक ड्राइवर चकिया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. इस दौरान एनएच- 2 पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.