चंदौली: मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टॉप-10 अपराधी विशाल सोनकर को गिरफ्तार किया है, जो शातिर किस्म का जहरखुरान है. पुलिस ने इसके पास से 120 ग्राम अल्प्राजोल पाउडर बरामद किया है. फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जाने क्या है मामला
दरअसल प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस की टीम ने सतपोखरी के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. जो कि टॉप-10 अपराधी और शातिर जहरखुरान चोर है. तलाशी के दौरान इसके पास से 120 ग्राम नशीला पदार्थ अल्प्राजोल बरामद हुआ.
यात्रा के दौरान पहले दोस्ती फिर अचेत कर चोरी
गिरफ्तार अभियुक्त विशाल सोनकर इतना शातिर था कि ट्रेन व बस में यात्रा के दौरान मीठी-मीठी बातों में फंसाकर लोगों से दोस्ती कर लेता था. फिर खाने-पीने की चीजों में नशीला पाउडर मिलाकर अचेत कर देता था. इसके बाद उसका मोबाइल, पर्स, गहने व कीमती सामान को चुरा लेता था.
पकड़ा गया टॉप-10 शातिर अपराधी विशाल सोनकर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर का निवासी है. जो मुगलसराय, वाराणसी आसपास के जहरखुरानी का शिकार बनाता था और वहां से फरार हो जाता है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों डीडीयू स्टेशन और मुगलसराय इलाके में जहरखुरान की घटना सामने आ रही थी. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.