चन्दौलीः यूं तो चन्दौली तेल की चोरी के लिए बदनाम रहा है लेकिन इस बार जिले में इसके अवैध कारोबार का मामला सामने आया है. जिला पुलिस और आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 3 टैंकरों से 74 हजार लीटर तेल बरामद हुआ है, जिसे मुनाफाखोरी के लिए अवैध तरीके से झारखंड ले जाया जा रहा था. फिलहाल आपूर्ति विभाग की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
गौरलतब है कि बिहार और झारखंड में तेल की कीमतें यूपी की अपेक्षा ज्यादा है. ऐसे में अधिक मुनाफाखोरी के लिए गैर प्रान्त में तेल भेजने का बड़ा खेल चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात एएसपी और डीएसओ के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई, जहां नौबतपुर बॉर्डर से दो टैंकर पकड़े गए. इनसे पूछताछ के बाद इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ. वहीं, ड्राइवर की निशानदेही पर शनिवार को महावीर पेट्रोल पंप से तीसरा लोडेड टैंकर बरामद हुआ. पुलिस ने वहां लगी सीसीटीवी फुटेज से जुड़ी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया.
एएसपी विनय कुमार सिंह ने इसे लेकर कहा कि तीन टैंकर पकड़े गए है जो तेल के अवैध कारोबार में संलिप्त थे. इसमें महावीर पेट्रोल पंप की भूमिका सामने आई है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. वहीं, डीएसओ ने कहा की पिछले काफी दिनों से अवैध तेल के कारोबार की सूचना मिल रही थी. 3 टैंकरों से 74 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा गया है. महावीर पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से टैंकरों की फिलिंग होती है. इसे झारखण्ड भेजा जा रहा था. आपूर्ति विभाग की तरफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
गौरतलब है कि महावीर पेट्रोल पंप हिदुस्तान पेट्रोलियम का यूपी का सबसे बड़ा सेल्स पंप है. ऐसे में अब इस बात की आशंका जताई जा रही है. महावीर पेट्रोल पंप पिछले काफी दिनों से अवैध तेल के गोरखधंधे में संलिप्त था. इसकी वजह से इसका सेल्स रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. अब इस बारे में भी छानबीन की जा रही है.
वहीं इस पूरे मामले जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि पुलिस और आपूर्ति विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए 3 तीन टैंकर में से 2 महावीर पेट्रोल पंप के का है. जबकि एक हिमांचल प्रदेश से जुड़ा है. महावीर पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से टैंकरों की फिलिंग होती है. जिसे झारखण्ड भेजा जा रहा था. आपूर्ति विभाग की तरफ से पेट्रोल पंप मैनजर समेत 4 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP: रीवा में सोहागी पहाड़ पर 3 वाहनों की भीषण टक्कर, 15 मजदूरों की मौत, 40 घायल