चंदौली: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कोराना के 45 नए मामले सामने आए हैं. इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिले में कोरोना मरोजों का आंकड़ा बढ़कर 1,081 हो गया है. वहीं एक कोरोना संक्रमित की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई.
यूपी के चंदौली जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 45 नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,081 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें-अब नोट छूने से नहीं होगा कोरोना फैलने का खतरा
शुक्रवार को 35 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं बीएचयू में इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. चंदौली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. वहीं 786 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 285 है.